2016 में बैकलैश की हुई वापसी से पहले हम आपको 2009 में हुए दो ऐसी एंट्री के बारे में बताने जा रहे है जो वाकई शानदार थी, बैकलैश 2009 पर मैट हार्डी और जैफ हार्डी के बीच एक आई क्विट मैच देखने को मिला। पीपीवी के स्तर को बढ़ाने के लिए यह वाकई एक परफेक्ट मैच था। यह मैच एक हार्ड हिटिंग इनकाउंटर था, जिसके कारण इस मैच की एंडिग थोड़ी छोटी थी, हम इस मैच के बारे में ज्यादा बता कर इस मैच का मजा नहीं खत्म करना चाहते हैं, हमें लगता है कि आपको इस मैच को जरुर देखना चाहिए।
Edited by Staff Editor