बैकलैश 2009 पर एक और शानदार मैच देखने को मिला, जिसमें जॉन सीना और एज एक लास्ट मेन स्टेडिंग मैच में एक दूसरे के आमने-सामने थे। यह इस पे-पर-व्यू के सबसे शानदार मैच में से था या यू कहें कि WWE के सभी समय के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से था। आपको इस मैच को जरुर देखना चाहिए, हम इस मैच के परिणाम को बताकर इस मैच के मज़ा खराब नहीं करना चाहेंगे, आपको इस मैच को जरुर देखना चाहिए। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor