WWE ने हमेशा से ही क्रॉसओवर अपील चाही है। विंस मैकमैहन और कंपनी ने ये माना है कि उनकी कंपनी अमेरिकन पॉप कल्चर में प्रासंगिक रही है। WWE ने हमेशा से ही गेस्ट स्टार्स को अपने शो में इनवाइट किया है। रेसलमेनिया 1 के मेन इवेंट में मोहम्मद अली गेस्ट रेफरी थे। जबकि बॉब बार्कर और सिंडी लॉपर जैसे सितारों ने शो में अपने सैगमेंट के लिए काफी अच्छा काम किया। जबकि काफी स्टार्स कुछ खास नहीं कर पाए। जेरेमी पिवेन ने समरस्लैम को समरफास्ट कह दिया था। कुछ स्टार्स ने शो का कबाड़ा कर दिया था। WWE इन सुपरस्टार्स को बुक करके अपनी मुश्किलें कुछ ज्यादा ही बढ़ा लेता है। केविन फेडरलाइन को रॉ में जॉन सीना को पिन करने के लिए बुक किया था। किम कारडैशियन रेसलमेनिया 24 की होस्ट थी। टोटल डीवाज के प्रोमो के लिए उन्होंने रेसलिंग भी की। इस लिस्ट में हम ऐसी ही 8 सेलिब्रिटीज पर नजर डालेंगे जिन्होंने WWE में शिरकत की।
#1 ह्यू जैकमैन
ह्यू जैकमैन WWE में काफी बार आए हैं और दर्शकों ने उऩके आने को काफी अच्छे से सराहा है जबकि दर्शकों को पसंद नहीं आता है कोई सेलेब्रिटी रेसलर की स्पॉटलाइट खुद ले जाए। लेकिन ह्यू जैकमैन एक काफी बड़े रेसलिंग फैन हैं। उनकी कद काठी भी काफी शानदार है। रोज-रोज नहीं होता कि दर्शकों को कोई हॉलीवुड स्टार देखने को मिले। जब ह्यूग जिगलर 2011 में रॉ में आए थे तो उन्हें दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। शो में उन्होंने जैक राइडर के साथ डॉल्फ जिगलर के मैच में उन्होंने डॉल्फ जिगलर को काफी पंच लगाए थे। उसके 3 साल बाद उन्होंने WWE के कॉमेडी सैगमेंट में डैमियन सैंडाओ के साथ नजर आए थे।
#2 माइक टायसन
अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग के दिनों में से टाइम निकालकर माइक टायसन रेसलमेनिया 14 में शॉन माइकल्स और स्टोन कोल्ड में मैच में बतौर स्पेशल एनफॉर्सर आए थे। रॉ से पहले टायसन माइकल्स की डीजनरेशन एक्स के सम्मानीय सदस्य बन गए थे। टायसन ने रेसलमेनिया में माइकल्स को डबल क्रॉस किया और ऑस्टिन को चैंपियन बना दिया। टायसन को WWE में आने के लिए 3 मिलियन डॉलर दिए गए थे। उसके बाद 2010 में भी वो WWE में आए थे। क्रिस जैरिको के साथ टीम बनाकर आए टायसन ने उन्हें ही नॉकआउट कर दिया था। उन्होंने साल 2012 में सेलेब्रिटीज़ विंग ऑफ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
#3 फ्रैडी प्रिंज जूनियर
इस स्टार का लिस्ट में होना काफी यूनीक हैं क्योंकि फ्रैडी WWE में कर्मचारी की तरह काम कर चुके थे। सारा मिचेल गैलर के पति रेसलिंग में इतने ज्यादा इन्वॉल्व थे कि 2008 में उन्हें क्रिएटिव स्टाफ के तौर पर बोर्ड ऑफ WWE में लिया गया था। 2010 में उन्हें बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर हायर किया गया था। वो साल 2012 तक इस रोल में रहे। उन्होंने सैंटीनो मैरिला के साथ एक कॉमेडी सैगमेंट में ऑन कैमरा आए थे। जिसमे पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फ्रैडी प्रिंज की मूवी के किसी विलेन की ड्रैस में नजर आए। वो ड्रीम सीक्वैंस में विंस मैकमैहन के डॉक्टर के तौर पर नजर आए थे और रैंडी ऑर्टन के साथ भी वो नजर आए।
#4 आर्नोल्ड श्वारजेनेगर
पूर्व गवर्नर और हॉलीवुड स्टार आर्नोल्ड श्वारजेनेगर साल 1999 में स्मैकडाउन में नजर आए थे। उन्होंन रॉक के खिलाफ स्टीव ऑस्टिन के मैच में ऑस्टिन को चेयर दी थी। उसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच को पंच भी किया था। 2013 में उन्हें ब्रूनो सैम्मार्टिनो के साथ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। एक साल बाद आर्नोल्ड श्वारजेनेगर रॉ में अपनी मूवी साबोटेज के प्रोमोशन के लिए आए थे। वहां मिज ने दखलअंदाजी की थी। उन तीनों में ऑसम वन को रिंग से बाहर कर दिया था। आर्नोल्ड श्वारजेनेगर ने अपने फेमस हस्टा ला विस्टा बेबी के साथ सैगमेंट का अंत किया।
#5 पामेला एंडरसन
पामेला एंडरसन 1990 के दशक से सबसे चहेती हस्तियों में शामिल थी। WWE पामेला एंडरसन को 1995 के रॉयल रम्बल औऱ रेसलमेनिया में लेकर आया। उनके रॉयल रम्बल में आने से पहले काफी सारे प्रोमोज आए। उन प्रोमोज में डीजल और शॉन माइकल्स भी थे। पामेला एंडरसन ने रॉयल रम्बल में ये घोषणा की कि जो भी रॉयल रम्बल जीतेगा वो रेसलमेनिया की उसके रिंग साइड में रहेंगी। हालांकि रेसलमेनिया में वो रम्बल चैंपियन शॉन माइकल्स की जगह डीजल के साथ खड़ी नजर आई थी। उसके बाद पामेला साल 2006 में WWE में आई। वो साल की कनाडा वॉक ऑफ फेम सेरेमनी में उन्हें डीवा ट्रिस स्ट्रैटस को किस किया था।
#6 स्टीफन एमेल
एरोज़ के स्टार स्टीफन एमेल इस लिस्ट में जगह बनाते हैं क्योंकि वो कंपनी की पीपीवी के लिए लड़े थे। रिंग में एमेल ने काफी शानदार मूव्स दिखाकर दर्शकों का दिल जीता। अपनी पूरी काबिलियत के हिसाब से वो मैच में लड़े। वो नेविल की टीम का हिस्सा थे जिन्होंने स्टारडस्ट और किंग बैरेट को हराया था। प्रोफेशनल रेसलिंग में उनका करियर शानदार हो सकता था।
#7 डोनाल्ड ट्रंप
रिपब्लिकन प्रैसीडेंट कैन्डिडेट डोनाल्ड ट्रंप WWE में कई बार आए थे। वो रेसलमेनिया में हेयर Vs हेयर मैच में विंस मैकमैहन के खिलाफ नजर आए थे। मैच दो बिलियनेयर्स के बीच होने की उम्मीद थी। लेकिन दो प्रतिनिधि बॉबी लैशली और उमागा रिंग में लड़े। ट्रंप को प्रोमोज के दौरान बचाकर रखा था। मैच कुछ ऐसा था कि दर्शको की वजह से ट्रंप को फिर से आना पड़ा था। ट्रंप इस मैच को जीतने में कामयाब रहे थे। मैच का सबसे अच्छा हिस्सा स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन द्वारा लगाया गया स्टनर था। रैफरी स्टोन कोल्ड द्वारा लगाए गए स्टनर के बाद दर्शकों से उनको काफी तालियां मिली थी। ये इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण था कि सेलेब्रिटीज़ को फ्यूड के लिए बुकन नहीं करना चाहिए।
#8 फ्लॉयड मेवैदर
पिछले दशक में जो सबसे बड़ा स्टार WWE में आय़ा वो फ्लॉयड मेवैदर थे। रेसलमेनिया में बिग शो का सामना उनके साथ हुआ था। WWE फैन्स रिंग में सेलेब्रिटीज को देखना पसंद नहीं करते इसलिए मेवैदर के आने के बाद बिग शो को काफी चीयर किया गया था। मेवैदर के लिए चीयर हासिल करने के लिहाज से उन्हे हील में तब्दील होना पड़ा था। मैच के शुरु में ही जबरदस्त पंच की बदौलतर मेवैदर ने बिग शो की नाक तोड़ दी थी। ये रेसलमेनिया 24 में नो डिसक्वालीफिकेशन मैच था।150 पाउंड के मेवैदर को मैच में बिग शो को नॉकआउट कर जीत हासिल करने के लिए बुक किया गया था इसके काफी साल बाद मेवैदर ने कहा,“उन्होंने मुझे पूछा कि क्या तुम पैसों के लिए काम करोगे और बिग शो को चित करोगे। मैंने कहा, हां बिल्कुल। और मैने वैसा ही किया।" लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक- विजय शर्मा