#2 माइक टायसन
अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग के दिनों में से टाइम निकालकर माइक टायसन रेसलमेनिया 14 में शॉन माइकल्स और स्टोन कोल्ड में मैच में बतौर स्पेशल एनफॉर्सर आए थे। रॉ से पहले टायसन माइकल्स की डीजनरेशन एक्स के सम्मानीय सदस्य बन गए थे। टायसन ने रेसलमेनिया में माइकल्स को डबल क्रॉस किया और ऑस्टिन को चैंपियन बना दिया। टायसन को WWE में आने के लिए 3 मिलियन डॉलर दिए गए थे। उसके बाद 2010 में भी वो WWE में आए थे। क्रिस जैरिको के साथ टीम बनाकर आए टायसन ने उन्हें ही नॉकआउट कर दिया था। उन्होंने साल 2012 में सेलेब्रिटीज़ विंग ऑफ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
Edited by Staff Editor