#3 फ्रैडी प्रिंज जूनियर
इस स्टार का लिस्ट में होना काफी यूनीक हैं क्योंकि फ्रैडी WWE में कर्मचारी की तरह काम कर चुके थे। सारा मिचेल गैलर के पति रेसलिंग में इतने ज्यादा इन्वॉल्व थे कि 2008 में उन्हें क्रिएटिव स्टाफ के तौर पर बोर्ड ऑफ WWE में लिया गया था। 2010 में उन्हें बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर हायर किया गया था। वो साल 2012 तक इस रोल में रहे। उन्होंने सैंटीनो मैरिला के साथ एक कॉमेडी सैगमेंट में ऑन कैमरा आए थे। जिसमे पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फ्रैडी प्रिंज की मूवी के किसी विलेन की ड्रैस में नजर आए। वो ड्रीम सीक्वैंस में विंस मैकमैहन के डॉक्टर के तौर पर नजर आए थे और रैंडी ऑर्टन के साथ भी वो नजर आए।
Edited by Staff Editor