#5 पामेला एंडरसन
पामेला एंडरसन 1990 के दशक से सबसे चहेती हस्तियों में शामिल थी। WWE पामेला एंडरसन को 1995 के रॉयल रम्बल औऱ रेसलमेनिया में लेकर आया। उनके रॉयल रम्बल में आने से पहले काफी सारे प्रोमोज आए। उन प्रोमोज में डीजल और शॉन माइकल्स भी थे। पामेला एंडरसन ने रॉयल रम्बल में ये घोषणा की कि जो भी रॉयल रम्बल जीतेगा वो रेसलमेनिया की उसके रिंग साइड में रहेंगी। हालांकि रेसलमेनिया में वो रम्बल चैंपियन शॉन माइकल्स की जगह डीजल के साथ खड़ी नजर आई थी। उसके बाद पामेला साल 2006 में WWE में आई। वो साल की कनाडा वॉक ऑफ फेम सेरेमनी में उन्हें डीवा ट्रिस स्ट्रैटस को किस किया था।
Edited by Staff Editor