#7 डोनाल्ड ट्रंप
रिपब्लिकन प्रैसीडेंट कैन्डिडेट डोनाल्ड ट्रंप WWE में कई बार आए थे। वो रेसलमेनिया में हेयर Vs हेयर मैच में विंस मैकमैहन के खिलाफ नजर आए थे। मैच दो बिलियनेयर्स के बीच होने की उम्मीद थी। लेकिन दो प्रतिनिधि बॉबी लैशली और उमागा रिंग में लड़े। ट्रंप को प्रोमोज के दौरान बचाकर रखा था। मैच कुछ ऐसा था कि दर्शको की वजह से ट्रंप को फिर से आना पड़ा था। ट्रंप इस मैच को जीतने में कामयाब रहे थे। मैच का सबसे अच्छा हिस्सा स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन द्वारा लगाया गया स्टनर था। रैफरी स्टोन कोल्ड द्वारा लगाए गए स्टनर के बाद दर्शकों से उनको काफी तालियां मिली थी। ये इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण था कि सेलेब्रिटीज़ को फ्यूड के लिए बुकन नहीं करना चाहिए।
Edited by Staff Editor