#8 फ्लॉयड मेवैदर
पिछले दशक में जो सबसे बड़ा स्टार WWE में आय़ा वो फ्लॉयड मेवैदर थे। रेसलमेनिया में बिग शो का सामना उनके साथ हुआ था। WWE फैन्स रिंग में सेलेब्रिटीज को देखना पसंद नहीं करते इसलिए मेवैदर के आने के बाद बिग शो को काफी चीयर किया गया था। मेवैदर के लिए चीयर हासिल करने के लिहाज से उन्हे हील में तब्दील होना पड़ा था। मैच के शुरु में ही जबरदस्त पंच की बदौलतर मेवैदर ने बिग शो की नाक तोड़ दी थी। ये रेसलमेनिया 24 में नो डिसक्वालीफिकेशन मैच था।150 पाउंड के मेवैदर को मैच में बिग शो को नॉकआउट कर जीत हासिल करने के लिए बुक किया गया था इसके काफी साल बाद मेवैदर ने कहा,“उन्होंने मुझे पूछा कि क्या तुम पैसों के लिए काम करोगे और बिग शो को चित करोगे। मैंने कहा, हां बिल्कुल। और मैने वैसा ही किया।" लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक- विजय शर्मा