#6 हल्क होगन डंजन का हिस्सा बने थे
हल्क होगन उन दिनों WCW का हिस्सा थे और वो डंजन के साथ एक कहानी कर रहे थे। जब वो कैमरे पर नजर आए तो उस समय वो काफी हैरान और परेशान हो गए थे। उन्हें ये मालूम ही नहीं था कि वो कौन सी जगह थी और वहां क्या हो रहा था जिसकी वजह से ये सेगमेंट अजीबोगरीब हो गया था।
हल्क ने कहा कि ये कौन सी जगह है और ये कौन लोग हैं क्योंकि मैं यहाँ कभी आया नहीं हूँ। इतना सुनना था कि सभी उनकी तरफ घूरकर देख रहे थे। ये वो पल था जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती थी क्योंकि हल्क होगन एक रेसलिंग आइकॉन थे और उनके काम को बेहद पसंद किया जाता था।
#5 रोबोकॉप ने स्टिंग को बचाया
स्टिंग मई 1990 में हुए Capital Combat नाम के एक पीपीवी का हिस्सा थे जिसमें वो रोबोकॉप के द्वारा बचाए गए थे। दरअसल हुआ ये था कि उन दिनों रोबोकॉप नाम की एक फिल्म आनेवाली थी और इसी कड़ी की अगली फिल्म बनने की प्रक्रिया में थी। इसी दौरान WCW के अंदर किसी ने इन दोनों को मिलाकर एक कहानी को करने का प्रयास किया।
इस कहानी के अनुसार स्टिंग को फोर हॉर्समेन ने एक स्टील केज में बंद कर दिया और ऐसा लगा जैसे वो कभी भी इससे बाहर नहीं निकल पाएंगे। उसी समय रोबोकॉप ने आकर स्टिंग को बचाया और फोर हॉर्समेन को चैलेंज कर दिया कि वो उनपर अटैक करके दिखाएं। ये पल हैरान करने वाला भी था और काफी यादगार भी।