WWE में अलग-अलग युग के 5 सबसे बड़े सुपरस्टार्स

हर एक रैसलर के दो नाम होते हैं, एक जो उसे रिंग में पहचान दिलाता है और दूसरा जो उन्हें रिंग के बाहर। हर एक रैसलर ने खुद की पहचान अपनी जनरेशन में एक अलग ही अंदाज़ में बनाई है। यह एक ऐसा कम है, जिसे करना किसी आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल होता हैं। ऐसे बहुत कम रैसलर ही रहे हैं, जिन्होंने एक जनरेशन को अपने नाम किया हो। इसी बीच फैंस भी उनके पीछे रहे और लगातार उनका समर्थन करते रहे। इतने सालों में वो कुछ बड़ी कहानियों में भी शामिल रहे, जिसके लिए उन्हें फैंस हमेशा याद करेंगे और अपने आने वाली पुश्तों को यह बात बताएँगे। WWE से पहले डस्टी रोड्स और रिक फ्लेयर ने काफी सालों तक NWA में अपना दबदबा दिखाया। WCW में स्टिंग एक जनरेशनल रैसलर थे। यह उन्हीं रैसलर्स की देन है कि प्रोमोशनल कंपनी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। फैंस ने खुद को इन रैसलर्स के कारण NWA और WCW के साथ जोड़ा। इन जनरेशन को आगे लेकर गए ब्रेट हार्ट से लेकर शॉन माइकल्स और रैंडी ऑर्टन से लेकर जॉन सीना। टेड डीबाइस, रोड़ी पाइपर, क्रिस जेरिको और कई दूसरे रैसलर्स अपनी कंपनी को एक अलग ही उचाई पर ले गए। इस बीच हम द अंडरटेकर को कैसे भूल सकते है, जिन्होंने पिछले 25 सालों से इस इंडस्ट्री पर राज किया है और साथ ही में कई यादगार कहानियों में भी वो शामिल रहे। आज के समय में भी उनकी मौजूदगी का अलग ही असर पड़ता है और वो खुद में ही कमाल है। पिछले कुछ दशकों में कई बड़े सुपरस्टार्स ने एरा पर राज किया और वो कंपनी को आगे लेकर गए। ऐसे बहुत सुपरस्टार रहे, जिन्होंने अपने समय में काफी अच्छा किया, लेकिन उनमें से एक या दो ही इस इंडस्ट्री पर डोमिनेट कर पाए। आइये नजर डालते है उन 5 सुपरस्टार्स पर जो एक जनरेशन को आगे लेकर गए। 1- माचो मैन द रैंडी सैवेज- गोल्डन एज savage-slim-jim-1993-1469691726-800 जब मैंने रैसलिंग देखना शुरू भी नहीं किया था, उससे पहले ही सैवेज कमर्शियल्स में आना शुरू कर दिया था। हल्क होगन की तरह सैवेज भी 80 और 90 के दशक में सबसे बड़े प्रो रैसलिंग स्टार्स थे। उनका किरदार शानदार था, जिसकी चर्चा आज भी होती है। रैसलमेनिया 3 में रिकी "द ड्रैगन" स्टीमबोट के साथ जो उनका मुक़ाबला हुआ, उसे आज भी रैसलमेनिया के इतिहास के सबसे अच्छे मैचों में गिना जाता हैं। हल्क होगन निश्चित ही उस एरा के गोल्डन बॉय थे, लेकिन सैवेज ने भी अपना नाम कमाया और इस लिस्ट में जगह बनाई। अब वो हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनकी लेगेसी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। 2- जॉन सीना- रूथलेस एग्रेशन/ पीजी एरा john-cena-us-champion-2004-narvii-1469691775-800 2003 सरवाइवर सीरीज में जॉन सीना कंपनी के फेस बने, उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो आज कंपनी के सबसे बड़े चहरे है। सीना ने अपने आप को एक सुपरस्टार में तब्दील किया और बाकी तो सब जानते ही हैं। वो दिखने में अच्छे है, उनकी फिजिक अच्छी है, इसी के साथ फैंस उनके साथ आसानी से जुड़ जाते हैं और उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। यह बात उस समय कही जाती थी कि अगर सरवाइवर सीरीज में अगर जॉन सीना फेस बनते है, तो वो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की तरह खूब नाम कमाएंगे। 13 साल बाद हम सब सही साबित हुए। 3- द रॉक- एटिट्यूड एरा dwayne-johnson-the-rock-wrestlemania-1469691838-800 WWE के सबसे पोपुलर सुपरस्टार, जोकि अब एक सफल हॉलीवुड एक्टर बन चुके है, उनका नाम तो इस लिस्ट में आना ही था। रॉक रिंग में जो भी करते थे, उसमें वो शानदार थे, फिर चाहें वो उनका प्रोमोज देने का अंदाज़ हो, या फिर रिंग में उनकी लड़ने की काबिलियत। उनका मुक़ाबला करना बहुत ही मुश्किल था। वो कई बार चैम्पियन बने, इसके अलावा उन्होंने कई चैंपियनशिप पर कब्जा किया और रॉयल रंबल में उनकी जीत भी कोई नहीं भुला सकता। एक्टिंग में भी रॉक ने कम झंडे नहीं गाड़े। उनके नाम कई नंबर 1 मूवीज हैं, कई ब्लॉकबस्टर और हाल में ही में वो हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में वो स्टार बने। उनमें इतनी काबिलियत है कि वो जिस शो में भी जाते है, फैंस अपने आप ही वहाँ खिचे चले आते हैं। द रॉक अब हॉलीवुड में लेजेंड बन चुके है, लेकिन इस बीच वो WWE युविवर्स को एंटरटेन करना नहीं भूलते। 4- हल्क होगन- गोल्डन एज hulk-hogan-1988-1469691890-800 हल्क होगन प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। हम सब हल्क होगन को देखते हुए ही बड़े हुए हैं और आज तक उनका स्टाइल को अपनाने की कोशिश करते है। उस टाइम में उनके जैसे रैसलर होने एक बड़ी बात थी। होगन 80 और 90 के दशक मेन एक स्टार थे और उन्होंने 1996 में विलन बनकर सबको चौंका दिया और साथ ही में वो NWA के तीसरे सदस्य भी बने। अंत में वो काफी सफल भी हुआ, जिसका मुक़ाबला कोई भी नहीं कर सकता। 5- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन- एटिट्यूड एरा stonecold-copy-1469691928-800 अगर बात होगी जनरेशनल रैसलर्स की तो जो, ऑस्टिन का नाम जरूर आएगा। 20 साल पहले ऑस्टिन का अलग ही नाम था। रिंग ऑफ किंग जीतकर वो एटिट्यूड एरा के लीडर बने और उसी मानसिकता के साथ उन्होंने विंस मैकमैहन का सामना किया और उनसे पंगा लेने किसी के लिए आसान नहीं था। ऑस्टिन को बीयर पीना काफी पसंद था और उन्हें बोलने पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं था। फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे, खासकर जब उनकी लड़ाई मैकमैहन। हर कोई सोचता है कि शायद वो भी बॉस से उसी तरह पंगा ले पाते, जिस तरह ऑस्टिन लिया करते थे। आज के समय में ऑस्टिन बीच में WWE में नज़र आते है और वो सफल टेलीविज़न शो भी करते है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now