WWE के सबसे पोपुलर सुपरस्टार, जोकि अब एक सफल हॉलीवुड एक्टर बन चुके है, उनका नाम तो इस लिस्ट में आना ही था। रॉक रिंग में जो भी करते थे, उसमें वो शानदार थे, फिर चाहें वो उनका प्रोमोज देने का अंदाज़ हो, या फिर रिंग में उनकी लड़ने की काबिलियत। उनका मुक़ाबला करना बहुत ही मुश्किल था। वो कई बार चैम्पियन बने, इसके अलावा उन्होंने कई चैंपियनशिप पर कब्जा किया और रॉयल रंबल में उनकी जीत भी कोई नहीं भुला सकता। एक्टिंग में भी रॉक ने कम झंडे नहीं गाड़े। उनके नाम कई नंबर 1 मूवीज हैं, कई ब्लॉकबस्टर और हाल में ही में वो हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में वो स्टार बने। उनमें इतनी काबिलियत है कि वो जिस शो में भी जाते है, फैंस अपने आप ही वहाँ खिचे चले आते हैं। द रॉक अब हॉलीवुड में लेजेंड बन चुके है, लेकिन इस बीच वो WWE युविवर्स को एंटरटेन करना नहीं भूलते।