हल्क होगन प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। हम सब हल्क होगन को देखते हुए ही बड़े हुए हैं और आज तक उनका स्टाइल को अपनाने की कोशिश करते है। उस टाइम में उनके जैसे रैसलर होने एक बड़ी बात थी। होगन 80 और 90 के दशक मेन एक स्टार थे और उन्होंने 1996 में विलन बनकर सबको चौंका दिया और साथ ही में वो NWA के तीसरे सदस्य भी बने। अंत में वो काफी सफल भी हुआ, जिसका मुक़ाबला कोई भी नहीं कर सकता।
Edited by Staff Editor