अगर बात होगी जनरेशनल रैसलर्स की तो जो, ऑस्टिन का नाम जरूर आएगा। 20 साल पहले ऑस्टिन का अलग ही नाम था। रिंग ऑफ किंग जीतकर वो एटिट्यूड एरा के लीडर बने और उसी मानसिकता के साथ उन्होंने विंस मैकमैहन का सामना किया और उनसे पंगा लेने किसी के लिए आसान नहीं था। ऑस्टिन को बीयर पीना काफी पसंद था और उन्हें बोलने पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं था। फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे, खासकर जब उनकी लड़ाई मैकमैहन। हर कोई सोचता है कि शायद वो भी बॉस से उसी तरह पंगा ले पाते, जिस तरह ऑस्टिन लिया करते थे। आज के समय में ऑस्टिन बीच में WWE में नज़र आते है और वो सफल टेलीविज़न शो भी करते है।
Edited by Staff Editor