WWE इस हफ्ते की अफवाह और विश्लेषण: 13 अगस्त 2016

bodallas-1473663347-800

इस हफ्ते बैकलैश अपनी आशाओं के अनुरूप ही लाइव हुआ। WWE यूनिवर्स इस पूरे हफ्ते के घटनाक्रम से काफी खुश है, क्योंकि जिस तरह का इमोशन पीपीवी में देखने को मिला वही इन्टरनेट पर भी रहा। वहीं रविवार की रात का शो काफी अच्छा गया। जिसमें बहुत से अफवाह गलत साबित हुए, तो कई सच साबित हुए दिखे। हम इससे हैरान नहीं हैं क्योंकि इस हफ्ते पेज चर्चा में रही हैं, उनके बारे में काफी बातें हुईं हैं। अल्बर्टो डेल रियो के निकाले जाने के बाद लोग पेज के भविष्य पर भी सवाल उठा रहे थे। इसके अलावा और बहुत सारी अफवाहें इस हफ्ते मंडराती रहीं। #1 बो डलास को पुश करने का कारण बो डलास को मंडे नाईट रॉ में सीधा मुकाबला मिला जिसकी वजह से रेसलिंग फैन्स को ये सब गोलमाल लगा। मौजूद सभी लोग के मन में इसके पीछे की वजह समझ नहीं आ रही थी, जिससे सभी हैरान थे। बो को इंट्री के वक्त नई म्यूजिक के साथ बिलकुल अलग परसोना में दिखाया गया। जिससे WWE को सकारात्मक बुकिंग भी मिली, WWE बो को बिल्ड करना चाहता है, इसी वजह से बिन वांग से उन्हें सीधा मुकाबला भी मिला। बिन वांग WWE के पहले चाइनीज सुपरस्टार हैं, जिन्हें जल्द ही बो डलास से मुकाबला मिलने वाला है। WWE बो को बिन के समने ज्यादा कद्दावर दिखाने की कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में वांग ने इस पूर्व सोशल आउटकास्ट को हराकर अपना मोमेंटम पा लिया है। #2 पेज के स्टेटस पर चर्चा जारी 027_event_08052014dg_0408-529135757-1473663448-800 पेज को लेकर इस हफ्ते लगातार बातें सुनने में आती रही। कुछ ने पेज के खुद कंपनी छोड़ने की बात बताई तो कुछ ने पेज के कंपनी में जुड़े रहने की भी बात की। डेल रिया के निकाले जाने के बाद ये अफवाह काफी फैली। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पेज ने इस पूरे मसले को सुलझाने के लिए एक लीगल व्यक्ति को भी हायर किया है। पेज-डेल रियो की कहानी तकरीबन एजे ली और सीएम पंक से मिलती जुलती है। लेकिन पेज को लीगल एक्शन का सामना करने की उम्मीद नहीं थी। अफवाहों के मुताबिक WWE पेज के लिए कोई भी प्लान नहीं बना रही है। जबतक मामला रफा दफा नहीं हो जाता है। #3 क्या पूर्व WWE सुपरस्टार रिंग ऑफ़ हॉनर से जुड़ेगा? wade-barrett-king-600x300-1473663551-800 कोडी रोड्स ने इस बात की पुष्टि की है कि भविष्य में रिंग ऑफ़ हॉनर से जुड़े सकते हैं। प्रमोशन से लगता है कि एक और पूर्व WWE सुपरस्टार वेड बर्रेट भी ROH से जुड़ सकते हैं। वास्तविक नाम स्टु बेनेट ने जून में WWE का कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो जाने के बाद कंपनी को छोड़ चुके हैं। ऐसे में रिंग ऑफ़ हॉनर से जुड़ना बड़ी बात होगी। WWE छोड़ने के बाद बेन्नेट ने इस बात का जिक्र किया था कि वह कुछ दिनों के लिए रेसलिंग से दूर रहेंगे। वह तभी वापसी करेंगे जब अच्छा समय होगा। ऐसे में बेनेट की रेसलिंग में जल्द वापसी हैरान करने वाली बात हो सकती है। #4 स्मैकडाउन के लिए क्रूजरवेट डिविजन wwe-cwc-620x350-1473663589-800 बीती मंडे नाईट रॉ में WWE ने क्रूजरवेट की शुरुआत की थी, अब कंपनी इसी प्लान को स्मैकडाउन में भी शुरू करने का विचार कर रही है। क्रूजरवेट की अपार सफलता को देखते हुए कंपनी इस प्लान से ज्यादा फायदा लेना चाहती है। हालांकि क्रूजरवेट WWE के लिए अभी एक आईडिया की तरह है, जिसे रॉ में अच्छा रिस्पांस मिला है। WWE रॉ डिविजन में और नामों को जोड़ने की तलाश में है। WWE के ट्रेलर से साफ़ पता चलता है कि ब्रायन केंड्रिक और सेड्रिक एलेग्जेंडर दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अभी सभी नाम फाइनल नहीं हुए हैं। ग्रान मेटलिक, अकिरा टोज़ावा, जैक गालाघर, सेड्रिक एलेग्जेंडर, ब्रायन केंड्रिक, टोम्मासो सिंपा, टीजे पर्किन्स, रिच स्वान, नोम डर और जॉनी गर्गेनो जैसे नाम जल्द ही रॉ में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा अगर WWE ब्लू ब्रांड के लिए नए डिविजन शुरू करता है कई स्वतंत्र नाम भी कंपनी से जुड़ सकते हैं। #5 रैंडी ऑर्टन के हालात 640px-sd_12-13-13_54-1473663690-800 रैंडी ऑर्टन ने बैकलैश से आखिरी वक्त में नाम वापस ले लिया। क्योंकि वह इम्पैक्ट टेस्ट में फेल हो गये थे। चोटिल खिलाड़ियों को इम्पैक्ट टेस्ट देना पड़ता है। समरसलेम में ब्रॉक लेसनर से मुकाबले के दौरान ऑर्टन चोटिल हो गये थे। WWE को उम्मीद था कि ऑर्टन बैकलैश तक फिट हो जायेंगे। लेकिन सिर में लगी छोटी अभी उनकी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। अगर ऑर्टन जल्दी फिट नहीं होते हैं तो ऐसी संभावना है कि WWE केन को उनकी जगह मुकाबले में शामिल कर सकती है। पूरी घटना ऑर्टन और ब्रे पर निर्भर थी। लेकिन ब्रे का इम्पैक्ट बेहद खराब था, उन्हें अच्छे इम्पैक्ट की जरूरत है। ऐसे में इसी महीने ब्रॉक लेसनर का रीमैच सेड्यूल हुआ है। लेखक-रेंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications