Ad
रैंडी ऑर्टन ने बैकलैश से आखिरी वक्त में नाम वापस ले लिया। क्योंकि वह इम्पैक्ट टेस्ट में फेल हो गये थे। चोटिल खिलाड़ियों को इम्पैक्ट टेस्ट देना पड़ता है। समरसलेम में ब्रॉक लेसनर से मुकाबले के दौरान ऑर्टन चोटिल हो गये थे। WWE को उम्मीद था कि ऑर्टन बैकलैश तक फिट हो जायेंगे। लेकिन सिर में लगी छोटी अभी उनकी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। अगर ऑर्टन जल्दी फिट नहीं होते हैं तो ऐसी संभावना है कि WWE केन को उनकी जगह मुकाबले में शामिल कर सकती है। पूरी घटना ऑर्टन और ब्रे पर निर्भर थी। लेकिन ब्रे का इम्पैक्ट बेहद खराब था, उन्हें अच्छे इम्पैक्ट की जरूरत है। ऐसे में इसी महीने ब्रॉक लेसनर का रीमैच सेड्यूल हुआ है। लेखक-रेंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor