John Cena: टॉप हॉलीवुड दिग्गज मार्क वाह्ल्बर्ग और केविन हार्ट ने इस बार WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) को लेकर बड़ा बयान दिया है। ये दोनों अगले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में द रॉक और जॉन सीना के साथ टैग टीम मैच लड़ना चाहते हैं। अगले साल तो नहीं लेकिन फ्यूचर में अब इस मैच की संभावना बढ़ चुकी है। जॉन सीना और द रॉक भी अब हॉलीवुड के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।WWE दिग्गज द रॉक और जॉन सीना को लेकर प्रतिक्रिया सामने आईWWE में द रॉक और जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम रहा। द रॉक अब WWE में नजर नहीं आते हैं लेकिन जॉन सीना समय निकालकर जरूर आ जाते हैं। पिछले साल रोमन रेंस के साथ जॉन सीना की जबरदस्त राइवलरी रही थी। ये दोनों सुपरस्टार्स कई बार WrestleMania का मेन इवेंट कर चुके हैं। दोनों कई बार WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं। WWE से जाने के बाद दोनों ने हॉलीवुड में अपना बड़ा नाम बनाया।मार्क वाह्ल्बर्ग और केविन हार्ट भी हॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर हैं। हाल ही में इन दोनों ने बैकी लिंच को इंटरव्यू दिया। Me Time मूवी का ये दोनों प्रमोशन करने आए थे। इंटरव्यू के दौरान ही मार्क वाह्ल्बर्ग ने कहा,हम दोनों टीम बनाकर WrestleMania 39 में टैग टीम मैच जॉन सीना और द रॉक के साथ लड़ना चाहते हैं।WrestleMania 39 में जॉन सीना का मैच होगा या नहीं ये किसी को नहीं पता लेकिन द रॉक नजर आ सकते हैं। द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच अगले साल मेनिया में फैंस को देखने को मिल सकता है। कई रिपोर्ट्स में इस बात पर मुहर भी लग गई है। WWE ने इस मैच के लिए प्लान जरूर तैयार किया होगा। बिजनेस के लिहाज से भी ये सबसे बड़ा मुकाबला होगा। WWE को इस मुकाबले से बहुत फायदा होगा। दोनों सुपरस्टार्स भी कह चुके हैं वो ये मैच चाहते हैं।John Cena@JohnCenaIt is impossible to encapsulate the last 20 years of life into one message, but the team @WWE make magic! I’m excited and cannot wait to C the @WWEUniverse on #WWERaw! twitter.com/WWE/status/154…WWE@WWEThe Champ is back, and you can see him by looking back at monumental moments from the career of the 16-time World Champion! Don’t miss the return of @JohnCena, this Monday at 8/7 C on @USA_Network!170583132The Champ is back, and you can see him by looking back at monumental moments from the career of the 16-time World Champion! Don’t miss the return of @JohnCena, this Monday at 8/7 C on @USA_Network! https://t.co/gy8sBXz6cBIt is impossible to encapsulate the last 20 years of life into one message, but the team @WWE make magic! I’m excited and cannot wait to C the @WWEUniverse on #WWERaw! twitter.com/WWE/status/154…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।