जॉन सीना WWE में काफी बड़ा नाम है। सीना ने अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता। सीना इस वक्त कंपनी के फेस है और सभी के दिलों पर राज करते हैं। सीना ने जब WWE में कदम रखा तब उन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया था, लेकिन कुछ सालों बाद ही सीना ने कामयबी की सीढ़ियों पर कदम रखना शुरु कर दिया। सीना अपने स्टाइल्स के साथ-साथ अपने स्टंट के लिए भी जाने जाते है। सीना का सबसे चर्चित स्टंट "एए " है जिसको काफी पसंद किया गया है। सीना ने अपने इस दाव से बड़े बड़े सुपरस्टार को चित किया है साथ ही कई खिताब भी जीते है। इसके अलावा सीना ने अपना सबमिशन मूव भी बनाया जिसका नाम "एसटीएफ" रखा जिसके जरिए भी सीना दिग्गजों को टैप करने पर मजबूर कर देते है। सीना का एक और शानदार मूव है जिसके बारे में चर्चा करेंगे, सीना को कई बार देखा गया है कि वो टॉप रोप से कुद जाते है। लेकिन कुदने के साथ-साथ वो स्टंट भी करते है जिसका नाम "टॉप रोप लेग ड्रॉप" है। इस मूव में सीना रिंग की टॉप रोप पर खड़े होते है। जिसके बाद रिंग में दूसरा रैसलर आधा झुका होता है और तब सीना ऊपर से कुद जाते है। सीना जब छलांग लगा रहे होते है तो वो विरोधी पर अपनी जांगों को लेकर उसकी गर्दन पर जंप करते है। आपको दिखाते है सीना के टॉप 14 लेग ट्रॉप जिसने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को रिंग में ढेर कर दिया है।
अब जॉन सीना रैसलमेनिया 33 द मिज और मरीस के खिलाफ निकी बेला के साथ मिलकर मिक्स टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं। कयास लगाया जा रहा है कि सीना रैसलमेनिया में निकी बेला को प्रपोज करने वाले हैं। अब देखना होगा कि रैसलमेनिया में जब सीना रिंग में होंगे तो क्या फैंस को टॉप रोप लेग ट्राप देखने को मिलेगा या नहीं।