रैसलिंग की दुनिया के महाइवेंट में हर साल कुछ ना कुछ खास देखने को मिलता। रैसलमेनिया 32 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हर रैसलिंग फैन के लिए ये यादगार बन गया। रैसलमेनिया में कुछ निराशाजनक चीजें भी देखने को मिली। इतना तो कह सकते हैं कि ये इतिहास के सबसे बेकार रैसलमेनिया में से एक तो कतई नहीं था। रैसलमेनिया 32 के 5 सबसे यादगार पलों पर एक नजर # शेन मैकमैहन का शानदार शो शेन मैकमैहन एक पागल किस्म के आदमी हैं। ये मैच डीन और लेसनर के स्ट्रीट मैच से भी ज्यादा खतरनाक था। इस मैच में रेसलरों के तारीफ के लिए चैंट सुनने को मिल रहे थे। जबकि प्लीज़ डोन्ट डाई के भी कुछ चैंट्स सुनने को मिले। शेन मैकमैहन ने इस मैच में अपना पूरा दमखम लगा दिया। शेन की काफी उम्र हो गई है लेकिन उसे बाद भी वो सैल से कूदे। शेन को मैच के दौरान अंडरटेकर से ज्यादा दर्शकों का सपोर्ट मिला। इस मैच में वो सब किया जो डीन और ब्रॉक लेसनर का मैच नहीं कर पाया। अंडरटेकर को इस बात का मलाल जरुर होगा कि शेन उनका पिन खा गए। जब शेन को स्ट्रैचर पर ले जाया जा रहा था तो उन्हेें दर्शकों की ओऱ थम्बज़ अप किया। जैसे ही रैफरी ने तीन काउंट किए, शेन ने लोगों को यकीन दिला दिया कि वह wwe में बदलाव की बयार ला सकते हैं। उनकी परफॉर्मेंस की वजह से विंस और अथॉरिटी को काफी हीट का सामना करना पड़ा। # इतिहास ये रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे यादगार मैच था। रैसलमेनिया में पहले अच्छे डीवाज़ मैच नहीं देखने को मिलते थे। लेकिन रैसलमेनिया बार कहानी बदल गई थी। इस शानदार मैच से पहले नई WWE विमेंस चैंपियनशिप बैल्ट भी देखने को मिली।तीनों महिलाओं ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। चाहे वो बैंक्स का एडी गरैरो को श्रद्धांजलि देना हो, बैकी लिंच का रिक फ्लेयर पर आक्रमण या फिर शार्लेट का शानदार एंट्रेंस शार्लेट के अलावा किसी और रेसलर का टाइटल जीतना ज्यादा अच्छा रहता। रिक फ्लेयर ने बैंक्स को रिंग में जाने से रोका वरना मैच का कुछ और नतीजा हो सकता था। # स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन न्यू डे ने एक अलग ही तरीके से एंट्री ली। दर्शकों ने न्यू डे का शानदार स्वागत किया। लीग ऑफ नेशंस के साथ न्यू डे के मैच में कोई खास स्टोरीलाइन नहीं थी। लीग ऑफ नेशंस ने इस मैच में जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के बाद शॉन माइक की एंट्री हुई। उनके साथ मिक फोले और स्टोन कोल्ड भी मौजूद थे। ये एक बेहद ही शानदार पल था। इन तीनों दिग्गजों को एक साथ रैसलमेनिया में आते देखना अपने आप में एक बेहद ही य़ादगार लम्हा था। तीनों ही रेसलरों ने लीग ऑफ नेशंस के रेसलरों को अपने फिनिशिंग मूव्स का इस्तेमाल किया। # लैडर्स मैच का अप्रत्याशित परिणाम इंटरकॉन्टिनेंटल लैडर मैच के बिल्ड अप के दौरान आपने एक खास चीज पर ध्यान नहीं दिया होगा।। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में एचबीके और रेजर रैमन के बीच हुए मैच के दौरान जैक रायडर मौजूद थे। वह लैडर्स मैच इतिहास के सबसे अच्छे मैचों में से एक था। एक बेहद ही शानदार मैच में जैक रायडर की जीत ने सभी को हैरान कर दिया। रायडर ने बताया कि कैसे वो रेजर रैमन के साथ उस समय फोटो खिंचाने चाहते थे। और अभ वो उस दिग्गज के साथ फोटो लेंगे। # स्टैफनी का शानदार काम स्टैफनी मैकमैहन की एंट्रैंस अपने आप में बेहद ही खास थी। स्टैफनी द्वारा मास्क हटाकर लोगों के सामने आना एक परफैक्ट हील का प्रदर्शन था और वो भी 1 लाख लोगों की मौजूदगी की। ट्रिपल एच ने अपने करियर में कई शानदार एंट्रेंस किए होंगे। लेकिन स्टेफनी का एंट्रैंस अपने आप में जानदार था। इसे सबसे शानदार एंट्रैंस कहना गलत नहीं होगा। स्टैफनी को रोमन रेंस से स्पीयर का सामना करना पड़ा। दर्शकों को ये बात बहुत पसंद आई। अगर wwe में सपोर्टिंग रेसलर के लिए कोई अवॉर्ड होता तो वो स्टैफनी को जाता। लेखक- रेश्मा रामचंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा