ये रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे यादगार मैच था। रैसलमेनिया में पहले अच्छे डीवाज़ मैच नहीं देखने को मिलते थे। लेकिन रैसलमेनिया बार कहानी बदल गई थी। इस शानदार मैच से पहले नई WWE विमेंस चैंपियनशिप बैल्ट भी देखने को मिली।तीनों महिलाओं ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। चाहे वो बैंक्स का एडी गरैरो को श्रद्धांजलि देना हो, बैकी लिंच का रिक फ्लेयर पर आक्रमण या फिर शार्लेट का शानदार एंट्रेंस शार्लेट के अलावा किसी और रेसलर का टाइटल जीतना ज्यादा अच्छा रहता। रिक फ्लेयर ने बैंक्स को रिंग में जाने से रोका वरना मैच का कुछ और नतीजा हो सकता था।
Edited by Staff Editor