न्यू डे ने एक अलग ही तरीके से एंट्री ली। दर्शकों ने न्यू डे का शानदार स्वागत किया। लीग ऑफ नेशंस के साथ न्यू डे के मैच में कोई खास स्टोरीलाइन नहीं थी। लीग ऑफ नेशंस ने इस मैच में जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के बाद शॉन माइक की एंट्री हुई। उनके साथ मिक फोले और स्टोन कोल्ड भी मौजूद थे। ये एक बेहद ही शानदार पल था। इन तीनों दिग्गजों को एक साथ रैसलमेनिया में आते देखना अपने आप में एक बेहद ही य़ादगार लम्हा था। तीनों ही रेसलरों ने लीग ऑफ नेशंस के रेसलरों को अपने फिनिशिंग मूव्स का इस्तेमाल किया।
Edited by Staff Editor