PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते हुए जोनेसबर्ग में हुए लाइव इवेंट में सीना के साथ मैच के दौरान जो अपना घुटना चोटिल करा बैठे और उन्हें अब एक्शन से 4 हफ्तों के लिए दूर रहना होगा। पिछले हफ्ते रॉ में रॉ में रोमन रेंस और जॉन सीना के ऊपर अटैक करने वाले समोआ जो इस समय चोटिल है, जिसके कारण कंपनी को अगले पीपीवी नो मर्सी के लिए रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच का एलान करना पड़ा। चोटिल होने के बाद जो ने कल टुपेलो में हुए लाइव इवेंट में भी शिरकत नहीं की और उम्मीद थी कि वो आज हुई रॉ में जरूर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जो के लिए यह चोट काफी बुरी समय आई और शायद अब उन्हें नो मर्सी पीपीवी से भी दूर रहना पड़ सकता है। हालांकि WWE ने भी इसका पूरा फायदा उठाया और उन्होंने फैंस को अगले पीपीवी के लिए एक ड्रीम मैच दे दिया। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुई रॉ में सीना ने यह बात कहीं थी कि वो यहां सिर्फ रोमन रेंस के लिए ही आए हैं, जिसके बाद इन दोनों के बीच मैच की उम्मीद बढ़ गई थी। आज हुए एपिसोड में रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया कि मौजूदा समय के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच होगा, जिसके बाद इन दोनों ने ही एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा औऱ जमकर हल्ला बोला। जो की इंजरी से पहले उम्मीद थी कि वो सीना के साथ प्रोग्राम में आएंगे, तो रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप के लिए द मिज का सामना करेंगे। हालांकि शो की शुरूआत में हुए बैटल रॉयल के बाद एक बात तो साफ हो गई कि रेंस आईसी चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर है औऱ मिज को जैफ हार्डी के रूप में नया प्रतिद्वंदी मिला। नो मर्सी पीपीवी 24 सितंबर को लाइव आएगा औऱ जब तक कंपनी के पास इस बड़े मैच को बिल्ड करने का अच्छा मौका है।