16 मार्च 2018 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन के ऐतिहासिक स्टेडियम में WWE का लाइव इवेंट होना है। हालांकि इवेंट से पहले फैंस को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि दो पूर्व चैंपियंस के नाम को लाइव इवेंट के मैचकार्ड से हटा दिया गया है। Ringsidenews की रिपोर्ट के अनुसार ब्रे वायट और मैट हार्डी, जोकि लाइव इवेंट में 8 मैन टैग टीम का हिस्सा होने वाले थे उनके नाम को हटा दिया गया है। फिलहाल यह बात साफ नहीं हुई है कि यह दोनों इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे भी या नहीं। मैट हार्डी और ब्रे वायट की दुश्मनी इस समय रॉ में देखने को मिल रही है, हाल में इन दोनों का मैच एलिमिनेशऩ चैंबर पीपीवी में भी हुआ था, जहां मैट हार्डी ने जीत दर्ज की थी। हालांकि अभी भी यह फिउड जारी है और अगले हफ्ते होने वाले रॉ के एपिसोड में इन दोनों का अल्टिमेट डिलीशन मैच भी होना है। फैंस को इस मैच का काफी समय से इंतजार है। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट के मैचकार्ड पहले ही सामने आ चुका है और इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। शो में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, न्यू डे, केविन ओवंस, जॉन सीना जैसे स्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस लाइव इवेंट की सबसे खास बात यह है कि रैसलमेनिया 33 के बाद पहली बार जॉन सीना अपनी मंगेतर निकी बैला के साथ बनाएंगे। इन दोनों का मैच इलायस और बेली के खिलाफ होगा। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट का मैच-कार्ड इस प्रकार है: ब्रॉक लैसनर (c) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) द बार (c) vs टाइटस वर्ल्डवाइड vs द न्यू डे (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच साशा बैंक्स vs एलेक्सा ब्लिस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) एजे स्टाइल्स, नाकामुरा vs केविन ओवंस, सैमी जेन फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस vs द मिज़, बो डैलस और कर्टिस एक्सल जॉन सीना, निकी बैला vs इलायस, बेली