WWE, 16 मई 2016: इस हफ्ते की अफ़वाहें और विश्लेषण

पिछले कुछ हफ़्तों में WWE की अच्छी बुकिंग के कारण इसकी दिलचस्पी बढ़ गयी है। द उसोज़, द क्लब, रोमन रेन्स और ऐजे स्टाइल्स के कारण मेन इवेंट दिलचस्प लग रहा है, वहीँ इसका साथ देने के लिए मिडकार्ड के लिए मिडकार्ड मैचेस हैं। इससे एक बात तो पक्की है कि एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू मजेदार होगा। दर्शक जहाँ इसके प्रोमोज से खुश हैं वहीँ इंटरनेट पर इसे लेकर अफवाहें भी शुरू हो गयी है। ये रही इस हफ्ते की अफ़वाहें और उनके विशलेषण: #5 एम्मा के लिए बड़ा पुश emma-1463296757-800 जब एम्मा की बात की जाती है तो WWE उसे बड़ा पुश देने के लिए हमेशा आगे रहती है। NXT के कारण एम्मा को WWE में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कभी भी वें मुख्य रॉस्टर में चमक नहीं पाई। लेकिन अब डैना ब्रुक के मुख्य रॉस्टर में आने के बाद शायद इसमें कुछ बदलाव हो। नाओमी और तमिना के चोटिल होने के कारण उन्हें बुलाया गया है। डाना ब्रूक के आने पर ढेर सारी चर्चा तो हुई, इसके साथ साथ वें मोमेंटम भी आगे लेकर जाएँगी। आनेवाले कुछ हफ़्तों में एम्मा विमेंस डिवीज़न में दिखाई देंगी और इस डिवीज़न में हो रही बढ़ोतरी से दर्शकों को भी ख़ुशी होगी। #4 ब्रेक अप के इरादे charlotte-1463296835-800 हाल ही के दिनों में शार्लेट ने विमेंस चैंपियन बनकर काफी मजे किए हैं और इसके पीछे उनके पिता रिक फ्लेयर का बहुत बड़ा हाथ है। रिक की मदद से शार्लेट अपने आप को विमेंस डिवीज़न की सबसे बड़ी हील बनाने में कामयाब हुई और रिक के लिए तो ये काम एकदम आसान है। लेकिन अब शायद हमे ये दोनों साथ में दिखाई न दें, क्योंकि WWE इस जोड़ी को तोड़ने की योजना बना रही है। अभी की स्टोरीलाइन में रिक फ्लेयर की मौजूदगी नहीं दिखाई देती और जल्द ही शायद इसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। इस बारे में कोई अफवाह नहीं है की एक बार जोड़ी टूटने के बाद रिक फ्लेयर WWE में रहेंगे या नहीं। #3 नए रूप में अल्बर्टो डेल रियो alberto-del-riof-1463296814-800 पिछले हफ्ते अल्बर्टो डेल रियो चर्चा में रहे हैं, खासकर पेज के साथ उनकी बढ़ती नज़दीकियों के चलते। उन्हें जल्द ही एक और खुशखबरी सुनने मिल सकती है, क्योंकि WWE उन्हें नए रूप में ढालने की योजना बना रही है। WWE चाहती है की डेल रियो के पास उनका खुद का रिंग अनाउंसर हो और इसके लिए वे लूचा अंडरग्राउंड की मेलिसा सैंटोस को साइन करने वाले हैं। डेल रियो से जुडो दूसरी अफवाहों में ये बताया गया था की वें कंपनी में अपनी मौजूदा पोजीशन से खुश नहीं हैं। इसे लेकर उनकी ट्रिपल एच से काफी बहस हुई। #2 शेन मैकमैहन चले जाएंगे? 20160403_wm32_shane-581a286937852168c28ea3640573f4b02-1463296735-800 WWE की शेन मैकमैहन से जुडी शुरूआती योजनाएं केवल अंडरटेकर के खिलाफ रैसलमेनिया मैच तक ही सिमित थी। लेकिन शेन की मौजूदगी से WWE के दर्शकों में इसकी लोकप्रियता बढ़ी इसलिए विंस मैकमैहन ने शेन को थोड़े और समय के लिए रोक लिया। हालांकि आज शेन शो के अहम अंग हैं, लेकिन वें ज्यादा समय तक WWE में नहीं रहेंगे। वें अभी भी शो में पार्ट टाइम परफ़ॉर्मर ही हैं और शायद जल्द ही शो छोड़ देंगे। एक अफवाह और है की शेन स्टेफ़नी के झगडे के कारण ब्रांड का विभाजन होगा। #1 ब्रॉक लैसनर की अपीयरेंस brock-lesnar-ufc4-1463296885-800 ब्रॉक लैसनर काफी समय से रिंग से दूर रहे हैं लेकिन उम्मीद है की वें अगस्त तक वापस आएंगे। लैसनर की वापसी में उनकी बुकिंग किस के साथ होगी, अभी ये तो पक्का नहीं है लेकिन वें समरस्लैम में ज़रूर दिखेंगे और इसका बिल्ड अप उनकी वापसी पर शुरू होगा। वैसे WWE पे-पर-व्यू में एक बड़े टैग टीम फिउड की भी योजना बना रही है। मनी इन द बैंक के लिए WWE ऐजे स्टाइल्स और रोमन रेन्स का फिउड जल्द ही खत्म करवाएगी। इसलिए द क्लब बनाम उसोज़ और रेन्स तो नहीं हो सकता। इसलिए एक नए स्टेबल की हम उत्सुकता से राह देख रहे हैं, जिसके साथ समरस्लैम में बिल्ड अप हो। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications