जब एम्मा की बात की जाती है तो WWE उसे बड़ा पुश देने के लिए हमेशा आगे रहती है। NXT के कारण एम्मा को WWE में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कभी भी वें मुख्य रॉस्टर में चमक नहीं पाई। लेकिन अब डैना ब्रुक के मुख्य रॉस्टर में आने के बाद शायद इसमें कुछ बदलाव हो। नाओमी और तमिना के चोटिल होने के कारण उन्हें बुलाया गया है। डाना ब्रूक के आने पर ढेर सारी चर्चा तो हुई, इसके साथ साथ वें मोमेंटम भी आगे लेकर जाएँगी। आनेवाले कुछ हफ़्तों में एम्मा विमेंस डिवीज़न में दिखाई देंगी और इस डिवीज़न में हो रही बढ़ोतरी से दर्शकों को भी ख़ुशी होगी।
Edited by Staff Editor