हाल ही के दिनों में शार्लेट ने विमेंस चैंपियन बनकर काफी मजे किए हैं और इसके पीछे उनके पिता रिक फ्लेयर का बहुत बड़ा हाथ है। रिक की मदद से शार्लेट अपने आप को विमेंस डिवीज़न की सबसे बड़ी हील बनाने में कामयाब हुई और रिक के लिए तो ये काम एकदम आसान है। लेकिन अब शायद हमे ये दोनों साथ में दिखाई न दें, क्योंकि WWE इस जोड़ी को तोड़ने की योजना बना रही है। अभी की स्टोरीलाइन में रिक फ्लेयर की मौजूदगी नहीं दिखाई देती और जल्द ही शायद इसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। इस बारे में कोई अफवाह नहीं है की एक बार जोड़ी टूटने के बाद रिक फ्लेयर WWE में रहेंगे या नहीं।
Edited by Staff Editor