पिछले हफ्ते अल्बर्टो डेल रियो चर्चा में रहे हैं, खासकर पेज के साथ उनकी बढ़ती नज़दीकियों के चलते। उन्हें जल्द ही एक और खुशखबरी सुनने मिल सकती है, क्योंकि WWE उन्हें नए रूप में ढालने की योजना बना रही है। WWE चाहती है की डेल रियो के पास उनका खुद का रिंग अनाउंसर हो और इसके लिए वे लूचा अंडरग्राउंड की मेलिसा सैंटोस को साइन करने वाले हैं। डेल रियो से जुडो दूसरी अफवाहों में ये बताया गया था की वें कंपनी में अपनी मौजूदा पोजीशन से खुश नहीं हैं। इसे लेकर उनकी ट्रिपल एच से काफी बहस हुई।
Edited by Staff Editor