ब्रॉक लैसनर काफी समय से रिंग से दूर रहे हैं लेकिन उम्मीद है की वें अगस्त तक वापस आएंगे। लैसनर की वापसी में उनकी बुकिंग किस के साथ होगी, अभी ये तो पक्का नहीं है लेकिन वें समरस्लैम में ज़रूर दिखेंगे और इसका बिल्ड अप उनकी वापसी पर शुरू होगा। वैसे WWE पे-पर-व्यू में एक बड़े टैग टीम फिउड की भी योजना बना रही है। मनी इन द बैंक के लिए WWE ऐजे स्टाइल्स और रोमन रेन्स का फिउड जल्द ही खत्म करवाएगी। इसलिए द क्लब बनाम उसोज़ और रेन्स तो नहीं हो सकता। इसलिए एक नए स्टेबल की हम उत्सुकता से राह देख रहे हैं, जिसके साथ समरस्लैम में बिल्ड अप हो। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor