आज हुई रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल खुद को मुश्किल पोजीशन में ले आए, जब द मिज, द बार और कर्टिस एक्सल ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया था। हालांकि सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज एंगल की मदद करने के लिए वो रिंग में आ गए। इसके बाद एंगल ने द मिज और बार का मैच रॉलिंस, एंब्रोज और स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के साथ रख दिया। एजे स्टाइल्स ने कल हुए टीएलसी पीपीवी में ब्रे वायट की जगह फिन बैलर के साथ मैच लड़ा था। स्टाइल्स और बैलर के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला, जिसके अंत में डीमन की जीत हुई। कर्ट एंगल ने आज रॉ में स्टाइल्स का नाम लेकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद स्टाइल्स ने रॉलिंस और एंब्रोज के साथ टीम बनाकर द मिज, शेमस और सिजेरो का सामना किया। FUSION!!!! #RAW #TheBar @WWECesaro @WWESheamus @TheDeanAmbrose @mikethemiz @WWERollins @AJStylesOrg pic.twitter.com/fAYvRTlox2 — WWE Universe (@WWEUniverse) October 24, 2017 एजे स्टाइल्स को क्राउड की तरफ से शानदार समर्थन मिला और उन्होंने ही अपनी टीम के लिए सिजेरो को फिनोमिनल फॉरआर्म देकर इस मैच को अपनी टीम के नाम किया। Did you know that HOUNDS can fly? Well, HOUNDS of JUSTICE that is...#RAW #6ManTag @WWERollins @TheDeanAmbrose pic.twitter.com/7gWi4wnpSv — WWE Universe (@WWEUniverse) October 24, 2017 एजे स्टाइल्स अब सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन लाइव की टीम का अहम हिस्सा होंगे , लेकिन देखना होगा कि एजे स्टाइल्स के लिए आगे क्या सोचा गया है। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि एक बार जब जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के बीच की फिउड खत्म हो जाएगी, तो एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है। रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में एजे स्टाइल्स को देखकर काफी अच्छा लगा। फैंस इस चीज को ध्यान में रखना चाहिए कि स्टाइल्स दो दिन पहले चिली में थे और उसके बाद पहले टीएलसी में और अब रॉ में लड़ना, स्टाइल्स सच में ही फिनोमिनल हैं।