इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव के बाद डार्क सैगमेंट में शिन्स्के नाकामुरा के साथ हुए मैच के दौरान बैरन कॉर्बिन ने अपने किरदार को तोड़ते हुए क्राउड में बैठे फैन को दिलासा दिया। युवा फैन काफी देर से रो रहा था और मैच के बीच में ही कॉर्बिन ने जाकर उन्हें गला लगाया और एक टीशर्ट गिफ्ट की। हाल के एपिसोड में शेन मैकमैहन ने इस बात का एलान किया कि बैरन कॉर्बिन का मैच 23 जुलाई को होने वाले बैटलग्राउंड पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा से होगा। यह फिउड उस समय से चलती आ रही है, जब से कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक मैच जीता था। नाकामुरा और एजे स्टाइल्स दोनों ही ब्रीफकेस की ओर जा रहे थे, लेकिन तभी कॉर्बिन ने उन्हें नीचे गिरा दिया और लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस को अपने नाम कर लिया। 205 के ख़त्म होने के बाद नाकामुरा और कॉर्बिन के बीच डार्क मैच हुआ, जिसमें नाकामुरा ने किंशासा देकर मैच अपने नाम किया। हालांकि यह कॉर्बिन थे, जिन्होंने फैंस को खुश किया। कॉर्बिन बैकस्टेज जा रहे थे, जब उन्होंने रोते हुए फैन को देखा और उन्हें वहां जाकर शांत कराने की कोशिश करने लगे। द लोन वोल्फ ने उस फैन को उठा लिया और उनके चुप होने के बाद अपनी टी-शर्ट गिफ्ट की। हालांकि कॉर्बिन ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि वो बच्चा उनके परिवार का था और वो किसी भी बच्चे के लिए ऐसा नहीं करेंगे। Actually that was family I don't care about other people's kids . Know your fact before tweeting like you know something. — Baron Corbin (@BaronCorbinWWE) July 12, 2017 Dawwww baron corbin has a heart ❤️ pic.twitter.com/7L3OVEoJCE — Ultra (@UltrixCrow) July 12, 2017 We finally see the real man behind the character. — DemonQueen (@Mewslasher) July 12, 2017 This was awesome!!! — Michael Sigler (@msigler69) July 12, 2017 That is why I love Wrestling — Nishant Verma (@verma1nishant) July 12, 2017 इससे एक बात तो साफ़ हो गई कि बैरन कॉर्बिन के पास दिल तो हैं. हालांकि ऐसे कम ही देखा जाता है, जब सुपरस्टार्स ऐसे पब्लिकली अपने किरदार को तोड़ते हुए दिखाई दे ।