इस बार की स्मैकडाउन का एपिसोड लंदन के O2 एरीना से हुआ। WrestlingInc के मुताबिक स्मैकडाउन के ऑफ होने के बाद बड़े सुपस्टार्स के बीच मैच फैंस को देखने को मिला लेकिन बड़े सुपरस्टार को चोट आई है। लंदन के फैंस को डार्क मैच में जैफ हार्डी और द मिज का मुकाबला देखनो को मिला।
ये चोट यूएस चैंपियन जैफ हार्डी को लगी। हालांकि वीडियो के मुताबिक जैफ जब रिंग में एंट्री कर रहे थे तब वो लंगड़ाते हुए फैंस के बीच में पहुंचे थे। जैफ की इस हालत के बाद कुछ लोगों ने ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं दी है।
जैफ हार्डी ने वापसी करते हुए पहले रॉ में दस्तक दी, जिसके बाद उन्होंने यूएस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। जिंदर महल से खिताब को जीतने के बाद जैफ को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। ड्राफ्ट के बाद जैफ का मैच मिज के खिलाफ हुआ था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल, जब जैफ ने एंट्री की तो फैंस और WWE टीम को उनकी चलने के तरीके पर शक हुआ था जिसके बाद डॉक्टर्स ने जैफ को बाहर आकर चेक किया। इन सब के बाद ये मैच कुल 8 मिनट तक चला।
हालांकि इस मैच को यूएस चैंपियन जैफ हार्डी ने मिज को स्वॉन टॉम बॉम्ब मारकर जीत लिया। लेकिन जैफ ने फैंस के मन में सवाल छोड़ दिया कि क्या जैफ फिर चोटिल हो गए है।
खैर, जैफ ने मैच तो जीत लिया लेकिन मुकाबले से पहले और बाद में जैफ को चोटिल देखा गया है। अब देखना होगा कि जैफ की चोट गंभीर होती है या फिर वो जल्द ठीक होकर वापसी करते हैं।