रोमन रेंस के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। रैसलिंग आईएऩसी की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में नजर नहीं आएंगे। वो अभी अगले हफ्ते की रॉ के लिए एडवर्टाइज नहीं किए गए हैं। रॉ का अगला सबसे बड़ा पीपीपी रॉयल रंबल होगा। 28 जनवरी को इसका आयोजन पेन्सिलवेनिया होगा। वहीं अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ का आयोजन डंकिन में होगा। हालांकि रॉ टैग टीम चैंपियंस द बार और सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज का मैच यहां होगा। इसे WWE ने एडवर्टाइज किया हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर की वापसी औऱ केन VS ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच को एडवर्टाइज किया गया हैं। इस हफ्ते भी केन और स्ट्रोमैन का मैच था। वो डबल काउंट के साथ खत्म हुआ। इसका मतलब इसके बाद एक और मैच होगा, जिसमें निर्णय निकलेगा की ब्रॉक लैसनर को कौन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा। हालांकि इस बात का पता नहीं है कि रोमन रेंस रॉ में क्यों नहीं होंगे। अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी। और उम्मीद ये जताई जा रही है कि रॉयल रंबल में रोमन रेंस और समोआ जो के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। WWE का अगला पीपीपी क्लैश ऑफ चैंपियंस है। अगले हफ्ते स्मैकडाउन के सभी सुपरस्टार्स का यहां पर मुकाबला होगा। लेकिन उसके बाद फिर रॉयल रंबल का आयोजन जनवरी में होगा। खैर फिलहाल इस रिपोर्ट के अनुसार तो रोमन रेंस अगले हफ्ते रॉ में नजर नहीं आएंगे। फिर भी अभी कई दिन रॉ के लिए बचे हैं। और फैंंस उम्मीद कर रहे है कि ये रिपोर्ट गलत हो और रोमन रेंस रॉ में अपना जलवा दिखाएं।