WWE से निकाले जाने के बाद पूर्व चैंपियन ने किया इमोशनल ट्वीट, बड़े स्टार्स ने मैसेज भेजकर बढ़ाई हिम्मत 

डैना ब्रुक अब WWE का हिस्सा नहीं हैं
डैना ब्रुक अब WWE का हिस्सा नहीं हैं

WWE: WWE में Endeavor के साथ डील फाइनल होने के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सबसे पहले कंपनी ने अपने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को रिलीज कर दिया। अब WWE ने अपने कई सुपरस्टार्स को भी रोस्टर से बाहर का रास्ता दिखाया है। इस लिस्ट में डैना ब्रुक (Dana Brooke) का नाम भी शामिल है।

Ad
Ad

WWE से रिलीज के बाद अब डैना ब्रुक ने भावुक पोस्ट किया है और इस चीज़ को लेकर कई स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया देकर उनकी हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की है। डैना ब्रुक का WWE रन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, वो कड़ी मेहनत के जरिए इस रेसलिंग कंपनी में अपना फैनबेस बनाने में कामयाब रही थीं।

Ad

डैना ब्रुक ने ट्विटर पर किए गए पोस्ट में WWE द्वारा रिलीज किए जाने को लेकर दुख प्रकट किया। डैना ब्रुक ने वादा किया है कि उनका रिंग में अभी समय समाप्त नहीं हुआ है और अब उनका ध्यान अपने अगले कदम पर है। अपने इस पोस्ट में डैना ब्रुक ने उन्हें सपोर्ट देने के लिए फैंस को धन्यवाद भी दिया।

पूर्व WWE सुपरस्टार Dana Brooke द्वारा किए इमोशनल पोस्ट के बाद बड़े स्टार्स ने दी प्रतिक्रिया

बड़े स्टार्स द्वारा किए गए ट्वीट्स
बड़े स्टार्स द्वारा किए गए ट्वीट्स

WWE से रिलीज के बाद डैना ब्रुक को इस वक्त सपोर्ट की काफी जरूरत है। केवल फैंस ही नहीं बल्कि कई बड़े स्टार्स भी इस मुश्किल समय में डैना ब्रुक की हिम्मत बढ़ा रहे हैं।

Ad

रैने पैकेट ने अपने ट्वीट में लिखा-

"लव यू डैना।

WWE NXT सुपरस्टार थिया हेल ने लिखा-

"हर चीज़ के लिए धन्यवाद।"

WWE सुपरस्टार निकी क्रॉस ने लिखा-

"जब मैं जनवरी 2016 में परफॉर्मेंस सेंटर में आपसे पहली बार मिली थी, आपने मुझसे सबसे ज्यादा समय तक बात की थी और ऑर्लेंडो में शिफ्ट होने को लेकर कई टिप्स दिए थे। आपने हमेशा मेरे साथ दया, सपोर्ट और प्यार दिखाया। मैं खुश हूं कि रेसलिंग ने हमें साथ ला दिया। मैं हमारे साथ बिताए समय को हमेशा संजोकर रखूंगी।"

WWE दिग्गज नटालिया ने डैना ब्रुक को खास संदेश देते हुए लिखा-

"जब भी हमने साथ मिलकर काम किया, आपका एटीट्यूड हमेशा पॉजिटिव था। आपने अपना बेस्ट दिया। डैना मुझे कम्पीट करते वक्त आपकी बहादुरी काफी पसंद है। मैं उत्साहित हूं कि आप इसका अपनी अगली जर्नी में किस प्रकार इस्तेमाल करने वाली हैं। मुझे आप पर गर्व है।"

नटालिया के पति टायसन किड ने लिखा-

"मैं आपके पर्सनालिटी को जानता हूं और यह देखने को उत्सुक हूं कि आप आगे क्या करने वाली हैं। मैंने कभी भी आपको बुरे मूड में नहीं देखा। आपको डर नहीं लगता और आपमें काफी क्षमता मौजूद है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications