इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड कुछ खास नहीं हुआ। उम्मीद थी रैसलमेनिया की स्टोरीलाइन जबरदस्त रोमांच लेकर आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओपनिंग में चैंपियन एजे स्टाइल्स और रुसेव का मैच देखने को मिला लेकिन इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि शिंस्के नाकामुरा ने स्टाइल्स की मदद करते हुए उनका बचावा किया। जबकि ऑफ एयर के बाद नाकामुरा ने फैंस को जबरदस्त मुकाबला दिया। इसके अलवा विमेंस चैंपियन शार्लेट ने अपना प्रोमो किया लेकिन तभी विमेंस की रॉयल रंबल विजेता असुका ने कदम रखा और रैसलमेनिया के लिए अपने मैच को लेकर क्वीन को चुनौती थी। दूसरी तरफ टैग टीम टीम टाइटल की पिक्चर में बड़ा बदलाव देखने को मिला। फास्टलेन पीपीवी में ब्लजिन ब्रदर्स ने न्यू डे और द उसोज पर अटैक किया था। वहीं इस हफ्ते बिग ई और जिमी ने टीन बनकार ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ मैच लड़ा। असली मजा तब आया जब शेन मैकमैहन ने एंट्री की और सैमी जेन और केविन ओवंस का मैच फास्टलेन के बाद रैसलमेनिया के लिए तय किया और बताया कि वो स्मैकडाउन से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहे हैं। फिर क्या था सैमी जेन और केविन ने शेन मैकमैहन की जमकर धुनाई की और उन्हें गले में चेयर लगाकर मारा, वहीं बैकस्टेज भी सैमी जेन और ओवंस का गुस्सा देखने को मिला। इस घमासान के बाद कैमरा बंद हो गया था लेकिन ब्लू ब्रांड ने अपने फैंस को एक अच्छा मैच दिया। डार्क मैच में शिंस्के नाकामुरा और यूएस चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने टीम बनाकर बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर पर जीत दर्ज की। वहीं जिंदर महल का दबदबा एक बार फिर से देखने को मिला। बॉबी रुड और जिंदर का मैच फैंस को देखने को मिला जिसमें मौका पर चौका मारकर महल जीत गए। खैर, रैसलमेनिया से पहले ब्लू ब्रांड अपने शो के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगा है जिससे ग्रैंड स्टेज पर अच्छे मैच दे सके।