केजसाइट शीट्स के अनुसार इस बार मंडे नाइट रॉ में एक खास मैच नजर आ सकता है। द रिवाइवल का मुकाबला एंजो और बिग कैश के साथ हो सकता है। यानि की इनके बीच दुश्मनी यहां देखने को मिल सकती है। अप्रैल 2017 को डैश विल्डर जो की द रिवाइवल के सदस्य है। और उनके साथ स्कॉट डैसन भी है। डैश विल्डर नाकामुरा और हिदोई इटामी के साथ हुए मैच में इंजर्ड हो गए थे। लाइव इवेंट में इंजरी के कारण वो दो महीने रिंग से बाहर चले गए थे। विल्डर ने हाल ही में WWE टेलीविजन में वापसी की है। समोआ जो और ब्रॉक लैसनर की लड़ाई के बीच में वो नजर आए थे। जब कर्ट एंगल ने पूरे रॉ रोस्टर के सुपरस्टार को उन्हें रोकने के लिए बुलाया था तब विल्डर भी वहां मौजूद नजर आए। एंजो और कैश की स्टोरीलाइन भी इस समय कुछ खास नहीं चल रही है। बैकस्टेज में बार- बार बिग कैश पर अटैक हो जा रहा है। अभी तक ये नहीं पता की ये अटैक उनके ऊपर कौन कर रहा है। फिलहाल ये दोनों इसी स्टोरीलाइन में व्यस्त है। अब हो सकता है कि बिग कैश के ऊपर अटैक करने वाले द रिवाइवल के सदस्य हों। अगर ऐसा होता है तो ये एक मजेदार स्टोरीलाइन तैयार होगी। जो कि आगे जाकर फैंस को काफी पसंद आएगी। और इसके अलावा अगर देखा जाए तो अभी एंजो और बिग कैश किसी के साथ लड़ाई में भी शामिल नहीं है। और अगर उन्हें यहां रहना है तो एक अच्छी स्टोरीलाइन की जरूरत तो पड़ेगी ही। तो द रिवाइवल से अच्छा उनके लिए कोई नहीं हो सकता है। हालांकि पिछले रॉ में बिग कैश और एंजो के बीच बिग शो भी नजर आए थे। हालांकि अभी तक किसी बात का खुलासा नहीं हुआ है कि चल क्या रहा है। ये तब पता चल पाएगा जब बिग कैश के ऊपर अटैक करने वाला सामने आएगा। डैश विल्डर ने अब रैसलिंग करने के लिए हां कर दी है। अगले हफ्ते के रॉ के एपिसोड में इनकी वापसी हो सकती है।