PWInsider ने अपने सूत्रों के हिसाब से ये बताया कि अंडरटेकर इस बार रैसलमेनिया 34 में शामिल होंगे ये पक्का है। लेकिन उन्होंने ये भी बताया है कि रैसलमेनिया में अंडरटेकर और जॉन सीना का मैच नहीं भी हो सकता हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में ये बात साफतौर पर लिखी है हालांकि इस खबर पर उन्होंने पूरी तरह मुहर नहीं लगाई है।
चार हफ्ते पहले जॉन सीना रॉ में आए और उन्होंने द अंडरटेकर को रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया। लगातार हफ्ते दर हफ्ते उन्होंने अंडरटेकर को बुलाया लेकिन अंडरटेकर उनका चैलेंज स्वीकार करने नहीं आए। रॉ के अंतिम एपिसोड में तो जॉन सीना निराश होकर रिंग से चले गए। इससे पहले हफ्ते केन जरूर आए थे और उनका मैच सीना के साथ हुआ। अंडरटेकर के कान में जूं तक नहीं रेंगी और अभी तक वो नहीं आए। रैसलमेनिया को अब तीन दिन बचे है। और इनके मैच का कुछ अता पता नहीं है। और ना ही कोई ऑफिशियल एलान हुआ है।
PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में साफ साफ कह दिया है कि रैसलमेनिया में वो जरूर मौजूद रहेंगे। लेकिन जॉन सीना के साथ उनका मैच नहीं भी हो सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा है कि सीना और अंडरटेकर के बीच थोड़ी देर के लिए एक छोटा सा प्रोमो जरूर आ सकता है।
इसे भी पढ़ें: डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन बनाम सैमी जेन और केविन ओवंस के बारे में 5 मज़ेदार बातें
जॉन सीना जिस तरह चार हफ्तों से इस मैच को बिल्ड कर रहे थे उसके बाद फैंस को निराशा मिली है। रैसलमेनिया से पहले अंतिम रॉ में फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वो आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
इस रविवार को रैसलमेनिया का आयोजन होगा। जॉन सीना का क्या होगा? ये सवाल फैंस के जेहन में लगातार चल रहा है। क्या उनके साथ अंडरटेकर और WWE ने मजाक किया? ये बहुत बड़े सवाल सभी के दिमाग में है। अब इनका सवाल रैसलमेनिया 34 में ही मिल पाएगा।
Published 05 Apr 2018, 13:48 IST