WrestleMania में शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 सुपरस्टार्स जो कभी Royal Rumble मैच नहीं जीते

Enter caption

27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को साल 2019 का पहला बड़ा पीपीवी होने वाला है और इसका मतलब है कि हम रैसलमेनिया 35 के संस्करण में भी पहुँच गये हैं। ये दोनों ही पीपीवी इवेंट WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से हैं।

रॉयल रंबल के मेन इवेंट में होने वाले 30 मैन रंबल मैच का विजेता सीधे रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए क्वालीफाई कर जाता है जिससे उस सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम करने का एक सुनहरा मौका मिलता है। पिछले साल शिंस्के नाकामुरा ने रॉयल रंबल में जीत हासिल की थी। कम्पनी ने उन्हें रॉयल रंबल में बेहतर पुश दी लेकिन रैसलमेनिया में उन्हें वापिस ले लिया गया। वे रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर पाये।

रॉयल रंबल इवेंट वास्तव में बहुत से रैसलरों को एक बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म है। हमने बहुत से सुपरस्टारों के साथ ऐसा होते हुए देखा है। इसी के साथ उन्होंने फैन्स को अपनी ओर खूब लुभाया। लेकिन कुछ बड़े सुपरस्टार ऐसे है जिन्होंने कभी रॉयल रंबल नहीं जीता जबकि वे रैसलमेनिया के बड़े सुपरस्टार रह चुके हैं। आज हमने उन 5 बड़े लैजेंड्री सुपरस्टार की लिस्ट तैयार की है जिन्होंने अपने करियर में कभी भी रॉयल रंबल नहीं जीता:

5. सी एम पंक

ter captiEnon

WWE से बहुत समय से दूर रहने वाले सुपरस्टार सी एम पंक अपने करियर में कभी भी रॉयल रंबल नहीं जीते। सीएम पंक के पास रॉयल रंबल मैच में कुछ यादगार क्षण नहीं हैं। उन्होंने 2011 के रॉयल रंबल में पहले नम्बर में एंट्री की और 35 मिनट तक रिंग में रहे। इस दौरान सी एम पंक ने 7 लोगों को एलिमिनेट किया था।

रॉयल रंबल 2014 सी एम पंक के WWE करियर का आखिरी रॉयल रंबल है इसके बाद से उन्होंने WWE के किसी भी एपिसोड में वापसी नहीं की।

Get WWE News in Hindi Here

4. क्रिस जैरिको

Enter caption

WWE से रिलीज़ होकर AEW रैसलिंग संगठन में जाकर फ़िलहाल क्रिस जैरिको ने WWE यूनिवर्स को काफी हैरान कर दिया है। क्रिस जैरिको का WWE करियर बहुत ही शानदार रहा है उन्होंने बहुत से रिकॉर्ड भी अपने नाम किये हैं। इसके अलावा उनका रैसलमेनिया करियर भी बहुत अच्छा रहा है।

जैरिको कई बार रैसलमेनिया का हिस्सा भी रह चुके हैं और रैसलमेनिया में ही बहुत से ख़िताब अपने नाम किये हैं। लेकिन इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद वे कभी भी रॉयल रंबल जीत नहीं पाए। हालांकि वे बहुत बार रॉयल रंबल के 30 मैन रंबल मैच में शामिल हुए हैं लेकिन कभी जीत नहीं पाये।

3. सिड

Enter caption

एक रैसलर के रैसलमेनिया में शामिल होने का मतलब है कि वो एक चैंपियन है या फिर रॉयल रंबल स्टार लेकिन सिड के मामले में ये एकदम उल्टा है। सिड एक भी बार रॉयल रंबल मैच नहीं जीत पाया। सिड अपने करियर के दौरान 2 बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रह चुके हैं।

1992 के रैसलमेनिया में सिड, हल्क होगन से हेड टू हेड हुए थे और इसके बाद अंडरटेकर से अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए हेड टू हेड हुए थे। सिड के लिए सबसे बड़ा रॉयल रंबल मोमेंट 1992 में ही था जब उन्होंने हल्क होगन को लगभग हरा ही दिया था लेकिन मैच के आखिर में बाज़ी पलट गई।

2. रैंडी सैवेज

Enter caption

वर्ल्ड रैसलिंग फेडरेशन के साथ 1985 में डेब्यू करने के बाद से रैंडी सैवेज दिग्गज बन चुके थे। रैंडी सैवेज अपने करियर के दौरान 5 रॉयल रंबल मैचों में शामिल रहे थे। लेकिन इतनी हाई प्रोफाइल फिगर होजे के बाद भी रैंडी सैवेज एक भी मैच में आश्चर्यजनक रूप से हार गए थे। ये चौंकाने वाली बात हो सकती है लेकिन हमें ये बात माननी पड़ेगी की रैंडी सैवेज एक भी रॉयल रंबल मैच जीत नहीं पाए।

1. कर्ट एंगल

Enter caption

इस लिस्ट में सबसे हैरान करने वाला नाम कर्ट एंगल का हैं। वे अपने दशक के बड़े सुपरस्टारों में से हैं। कर्ट एंगल ने अपने WWE करियर में आठ रैसलमेनिया में हिस्सा लिया है।1998 से 2006 तक WWE में अपने शुरुआती रन के बावजूद, एंगल ने केवल तीन रॉयल रंबल मैचों में भाग लिया। लेकिन किसी भी रंबल मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए।

साल 2002 में कर्ट एंगल रॉयल रंबल जीत के बहुत ही नज़दीक पहुंच गये थे लेकिन ट्रिपल एच ने उनसे यह मौका छीन लिया और उन्हें एलिमिनेट कर दिया।