27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को साल 2019 का पहला बड़ा पीपीवी होने वाला है और इसका मतलब है कि हम रैसलमेनिया 35 के संस्करण में भी पहुँच गये हैं। ये दोनों ही पीपीवी इवेंट WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से हैं।
रॉयल रंबल के मेन इवेंट में होने वाले 30 मैन रंबल मैच का विजेता सीधे रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए क्वालीफाई कर जाता है जिससे उस सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम करने का एक सुनहरा मौका मिलता है। पिछले साल शिंस्के नाकामुरा ने रॉयल रंबल में जीत हासिल की थी। कम्पनी ने उन्हें रॉयल रंबल में बेहतर पुश दी लेकिन रैसलमेनिया में उन्हें वापिस ले लिया गया। वे रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर पाये।
रॉयल रंबल इवेंट वास्तव में बहुत से रैसलरों को एक बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म है। हमने बहुत से सुपरस्टारों के साथ ऐसा होते हुए देखा है। इसी के साथ उन्होंने फैन्स को अपनी ओर खूब लुभाया। लेकिन कुछ बड़े सुपरस्टार ऐसे है जिन्होंने कभी रॉयल रंबल नहीं जीता जबकि वे रैसलमेनिया के बड़े सुपरस्टार रह चुके हैं। आज हमने उन 5 बड़े लैजेंड्री सुपरस्टार की लिस्ट तैयार की है जिन्होंने अपने करियर में कभी भी रॉयल रंबल नहीं जीता:
5. सी एम पंक
WWE से बहुत समय से दूर रहने वाले सुपरस्टार सी एम पंक अपने करियर में कभी भी रॉयल रंबल नहीं जीते। सीएम पंक के पास रॉयल रंबल मैच में कुछ यादगार क्षण नहीं हैं। उन्होंने 2011 के रॉयल रंबल में पहले नम्बर में एंट्री की और 35 मिनट तक रिंग में रहे। इस दौरान सी एम पंक ने 7 लोगों को एलिमिनेट किया था।
रॉयल रंबल 2014 सी एम पंक के WWE करियर का आखिरी रॉयल रंबल है इसके बाद से उन्होंने WWE के किसी भी एपिसोड में वापसी नहीं की।
Get WWE News in Hindi Here