4. क्रिस जैरिको
WWE से रिलीज़ होकर AEW रैसलिंग संगठन में जाकर फ़िलहाल क्रिस जैरिको ने WWE यूनिवर्स को काफी हैरान कर दिया है। क्रिस जैरिको का WWE करियर बहुत ही शानदार रहा है उन्होंने बहुत से रिकॉर्ड भी अपने नाम किये हैं। इसके अलावा उनका रैसलमेनिया करियर भी बहुत अच्छा रहा है।
जैरिको कई बार रैसलमेनिया का हिस्सा भी रह चुके हैं और रैसलमेनिया में ही बहुत से ख़िताब अपने नाम किये हैं। लेकिन इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद वे कभी भी रॉयल रंबल जीत नहीं पाए। हालांकि वे बहुत बार रॉयल रंबल के 30 मैन रंबल मैच में शामिल हुए हैं लेकिन कभी जीत नहीं पाये।
3. सिड
एक रैसलर के रैसलमेनिया में शामिल होने का मतलब है कि वो एक चैंपियन है या फिर रॉयल रंबल स्टार लेकिन सिड के मामले में ये एकदम उल्टा है। सिड एक भी बार रॉयल रंबल मैच नहीं जीत पाया। सिड अपने करियर के दौरान 2 बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रह चुके हैं।
1992 के रैसलमेनिया में सिड, हल्क होगन से हेड टू हेड हुए थे और इसके बाद अंडरटेकर से अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए हेड टू हेड हुए थे। सिड के लिए सबसे बड़ा रॉयल रंबल मोमेंट 1992 में ही था जब उन्होंने हल्क होगन को लगभग हरा ही दिया था लेकिन मैच के आखिर में बाज़ी पलट गई।