2. रैंडी सैवेज
वर्ल्ड रैसलिंग फेडरेशन के साथ 1985 में डेब्यू करने के बाद से रैंडी सैवेज दिग्गज बन चुके थे। रैंडी सैवेज अपने करियर के दौरान 5 रॉयल रंबल मैचों में शामिल रहे थे। लेकिन इतनी हाई प्रोफाइल फिगर होजे के बाद भी रैंडी सैवेज एक भी मैच में आश्चर्यजनक रूप से हार गए थे। ये चौंकाने वाली बात हो सकती है लेकिन हमें ये बात माननी पड़ेगी की रैंडी सैवेज एक भी रॉयल रंबल मैच जीत नहीं पाए।
1. कर्ट एंगल
इस लिस्ट में सबसे हैरान करने वाला नाम कर्ट एंगल का हैं। वे अपने दशक के बड़े सुपरस्टारों में से हैं। कर्ट एंगल ने अपने WWE करियर में आठ रैसलमेनिया में हिस्सा लिया है।1998 से 2006 तक WWE में अपने शुरुआती रन के बावजूद, एंगल ने केवल तीन रॉयल रंबल मैचों में भाग लिया। लेकिन किसी भी रंबल मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए।
साल 2002 में कर्ट एंगल रॉयल रंबल जीत के बहुत ही नज़दीक पहुंच गये थे लेकिन ट्रिपल एच ने उनसे यह मौका छीन लिया और उन्हें एलिमिनेट कर दिया।