James Kimball: WWE में अभी तक जेम्स किमबॉल (James Kimball) का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम अच्छा रहा। हालांकि खबर के अनुसार अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है। Fightful की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें निकाल दिया गया है।
साल 2020 से WWE में किमबॉल काम कर रहे थे। बिजनेस ऑपरेशन के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में उन्होंने काम की शुरूआत की थी। UFC में भी उन्होंने इससे पहले अच्छा काम किया था। किमबॉल का काम कंपनी को अच्छा लगा। इसके बाद उनके पद में भी बदलाव कर दिया गया था। उन्हें ग्लोबल टैलेंट का वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया था। बहुत बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दे दी गई थी।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों से WWE और किमबॉल के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे। मतभेद का कारण पूरी तरह सामने नहीं आया था। किमबॉल ने भी इसे लेकर जानकारी दी थी। हालांकि उन्होंने पूरी बात नहीं बताई थी। अब कंपनी ने बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।
WWE में आए दिन कोई ना कोई बदलाव देखने को मिलता रहता है। पिछले दो महीनों में बैकस्टेज से कई दिग्गज बाहर जा चुके हैं। पिछले महीने विंस मैकमैहन ने दोबारा कंपनी में वापसी की थी। उनके आने के बाद भी बहुत बदलाव देखने को मिले। खुद स्टैफनी मैकमैहन ने भी इस्तीफा दे दिया था। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पद से भी कुछ दिग्गजों ने इस्तीफा दे दिया था। ये सिलसिला अभी भी जारी है।
WWE WrestleMania 39 के ऊपर सभी की नजरें
WWE का अगला बड़ा इवेंट WrestleMania 39 होगा। इस मेगा इवेंट के ऊपर सभी की नजरें टिकी हैं। WWE ने इस शो को शानदार बनाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। वैसे भी ट्रिपल एच के राज में कई रिकॉर्ड बन रहे हैं। अभी तक लगभग सभी बड़े इवेंट्स में सफलता हासिल हुई है। अब देखना होगा कि इस बार मेनिया में फैंस को क्या सरप्राइज मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।