WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 12 मार्च 2017

WrestleMania 33 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन सकते हैं केविन ओवंस Iwnerd की रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया में केविन ओवंस यूएस चैम्पियन बनकर निकलेंगे। क्रिस जैरिको इस समय युवा टैलंट को ऊपर लाने का काम कर रहे है और इस स्टोरीलाइन में भी ओवंस को बड़े शो में उन्हें बड़ी जीत मिलेगी।

Ad

2016 में विंस मैकमैहन फैमिली की सालाना कमाई का हुआ खुलासा

F4Wonline की रिपोर्ट के अनुसार स्टेफनी मैकमैहन ने 2016 में $2,000, 000 कमाए, तो शेन ने WWE में वापसी करने के बाद अपनी बहन से ज्यादा $2,150,000 कमाए। ट्रिपल एच इस समय WWE में दो बड़ी भूमिका में है, एक तो पार्ट टाइमर रैसलर है, तो साथ में वो अथॉरिटी की भूमिका में भी है और उन्होंने 2016 में $3,993,417 कमाए। हालांकि विंस मैकमैहन ने सबको पछाड़ते हुए साल में $5,348,624 कमाए।


गोल्डबर्ग की नई मूवी डीवीडी रिलीज के लिए तैयार

WWE यूनिवर्सल चैम्पियन गोल्डबर्ग की फिल्म चैक पॉइंट इस हफ्ते डीवीडी और ब्लू रे में रिलीज के लिए तैयार है। 411मेनिया.com की रिपोर्ट के अनुसार पहले इस डीवीडी को 7 मार्च को रिलीज होना था, लेकिन बाद में इसी 14 मार्च के लिए शिफ्ट कर दिया गया। चैक पॉइंट में गोल्डबर्ग के अलावा मिंडी रॉबिन्सन, केन जॉनसन, टायलर मेन और कई बड़े नाम शामिल है। यह फिल्म 20 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसे मिक्स रिसपोन्स मिला था।


इस हफ्ते होने वाली Raw में नजर आ सकते हैं फिन बैलर

WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने अगस्त महीने में अपना टाइटल छोड़ने के बाद आज पहली बार रिंग में वापसी की और उन्हें फैंस से जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ। इस मैच में जीत के बाद बैलर ने फैंस को धन्यवाद दिया, साथ ही पिक्चर पोस्ट की और उसमें लिखा की वो जल्द ही WWE के कैमरे में नजर आएंगे। इसका मतलब ये है कि वो जल्द ही अब कुछ दिनों में मंडे नाइट रॉ में नजर आ सकते है।


मिक फोली की जगह जल्द ही Raw के नए जनरल मैनेजर बन सकते हैं कर्ट एंगल

Cagesideseats के अनुसार जल्दी है मिक फोली रॉ के जनरल मैनेजर का पद छोड़ सकते है और उनकी जगह कर्ट एंगल नए मैनेजर बन सकते है। हालांकि ये पहली बार नहीं कहा जा रहा है। इससे पहले भी कई अफवाहें सामने आती रही है कि कर्ट एंगल नए मैनेजर बनेेंगे। कुछ दिन पहले कर्ट एंगल ने भी रैसलिंग करने से मना किया था। जिसका साफ-साफ मतलब है कि वो नॉन रैसलिंग के तौर पर ऑन स्क्रीन पर नजर आएंगे।


'Wrestlemania 33 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे गोल्डबर्ग'

इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए टैडी लॉन्ग ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच होने वाले मैच में गोल्डबर्ग को लैसनर नहीं हरा पाएंगे। उनका साफ-साफ कहना था कि ये मैच 8-10 मिनट तक चलेगा। और इस मैच में गोल्डबर्ग जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे।


WWE लाइव इवेंट रिजल्ट्स, फेयरफैक्स, 11 मार्च 2017

स्मैकडाउन का हाल ही में लाइव इवेंट फेयरफैक्स में हुआ, जिसमें ब्लू ब्रांड के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। स्मैकाडाउन के एपिसोड से पहले ये इवेंट काफी रोमांचक हुआ। यहां रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स का मुकाबला हुआ। वहीं ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को हराकर को अपना टाइटल बरकरार रखा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications