WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 16 मार्च 2017

WrestleMania 33 में शिरकत कर सकते है द रॉक

Ad

द रॉक इस साल की रैसलमेनिया में और वीकेंड्स पर शिरकत कर सकते है, जैसे हॉल ऑफ फेम में जिससे फैंस को रोमांच देखने को मिले। ट्विटर पर द रॉक के आने की बात कही है। द रॉक ने प्रोफेशन रैसलिंग में साल 2011 की रैसलमेनिया में वापसी की, जिसके बाद से वो हर रैसलमेनिया में शिरकत करने लगे।


WrestleMania में बिग शो और शैक ओनील का मैच करवाने की कोशिश में WWE

पिछले साल से कहा जा रहा था कि बिग शो और पूर्व NBA स्टार शैक ओनील का मैच रैसलमेनिया 33 के ग्रैंड स्टेज पर होगा। हालांकि बिग शो ने इसके लिए काफी मेहनत भी की लेकिन कुछ समय से बिग शो ने इन बातों को ज्यादा हवा नहीं दी, लेकिन शैक ने कहा कि ये मैच होना था लेकिन उनकी वजह से नहीं हो पा रहा है। हाल ही में बिग शो ने जस्टिन बारासो के साथ SI.com के लिए इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने अपने करियर से लेकर बिजनेस तक बात चीत की। साथ ही ये भी कहा कि WWE शैक को मैच के लिए मना रही है और तमाम कोशिश कर रही है उनका और शैक का मैच ग्रैंड स्टेज पर करवाने की।


WrestleMania 33 के बाद Raw में नजर आ सकते हैं एजे स्टाइल्स

PWInsider की रिपोर्ट में एक बड़ी बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार एजे स्टाइल्स अब रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन लाइव छोड़कर मंडे नाइट रॉ में जाएंगे। ये अफवाह इसलिए सामने आई है क्योंकि इस हफ्ते स्मैकडाउन में एजे ने शेन मैकमैहन पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था।


रोमन रेंस और जॉन सीना की एजे स्टाइल्स ने जमकर तारीफ की

स्टाइल्स ने सीना के बारे में बोलते हुए कहा कि," जॉन सीन की तारीफ करता हूं। क्योंकि वो मैच को अच्छा बनाने के लिए काफी मेहनत करते है। जो कुछ एक मैच के अंदर लगाना चाहिए वो सब सीना देते है"। स्टाइल्स ने कुछ सही बातें रोमन रेंस के बारे में भी कही। स्टाइल्स ने रोमन रेंस के साथ कई इवेंट में पिछले साल काम किया। उनका कहना था कि," उन्हें रोमन रेंस की क्षमता पर बहुत भरोसा है। लोग जैसा सोचते है रोमन वैैसे नहीं है। वो काफी अच्छे और सबसे अलग है"।


बैकस्टेज सैथ रॉलिंस की चोट और वापसी को लेकर चिंता हो सकती है

रैसलमेनिया का सबसे बड़ा रहस्ह है सैथ रॉलिंस की वापसी जो भी तक साफ नहीं हो पाई है। हालांकि सैथ रॉलिंस इस साल रैसलमेनिया रैसलिंग करना चाहते है लेकिन अफवाहें है कि इस फैसले से ऑफिशियल्स ज्यादा खुश नहीं है। Cagesideseats के मुताबिक सैथ रॉलिंस की वापसी अब बेहत चिंताचनक हो गई है।


रैसलमेनिया 33 में फैंस के सामने आने की तैयारी में हल्क होगन

ये सवाल काफी समय से फैंस के मन में था कि क्या हल्क होगन कभी WWE में वापसी करेंगे या नहीं लेकिन अब इसपर से पर्दा उठ गया है। क्योंकि उन्होंने अपने ऑफिशियल पेज पर साफ किया है कि रैसलमेनिया के हफ्ते पर वो ऑरलैंडो में होंगे । क्योंकि वहां पर वो अपनी नई बीच शॉप खोल रहे है।


WWE NXT रिजल्ट्स:15 मार्च 2017

एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले लेकिन तीनों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। चैंपियन बॉबी रुड का मैच देखने को मिला जबकि टैग टीम चैंपियन के साथ ही विमेंस डिवीजन का मैच भी हुआ। वहीं बॉबी रुड मुकाबला NXT TakeOver में पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ होगा। इस हफ्ते बॉबी अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications