WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 20 मार्च 2017

X-Pac ने बताया कि WWE में विलन का किरदार निभाना मुश्किल क्यों है WWE फैंस के बीच X-Pac के नाम से मशहूर शॉन वॉल्टमैन ने कंपनी में हील और फेस दोनों ही तरह के किरदार निभाए हैं। X-Pac ने ‘The Tomorrow Show with Kevin Undergaro’ शो में आकर कई सारे मामलों को लेकर अपनी बात रखी और बताया कि क्यों WWE में विलन बनना बहुत मुश्किल काम है।

Ad

WWE ने ब्रॉक लैसनर को किस तरह साइन किया था ?

ग्रेलाड ब्रिक्स कहते हैं, कि जिम रॉस ने उन्हें 2000 एनसीएए डिवीजन आई रैसलिंग चैंपियनशिप के बाद पूछा कि क्या आप ने "मिनेसोटा" देखा है। ब्रिक्स, जो कि WWE टैलेंट रिलेशन विभाग में एक पूर्व हेड थे जिन्होंने एक एजेंट और स्काउट के रूप में काम किया, साथ ही वह WWE हॉल ऑफ फेमर का भी जिक्र करते थे।


WWE Live Event रिजल्ट्स, एमहर्स्ट: 19 मार्च 2017

WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट मैसाचुसेट्स के एमहर्स्ट में हुआ। रैसलमेनिया तक WWE लगातार अमेरिका के अलग-अलग शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन करती रहेगी, ताकि रैसलमेनिया का अच्छा बिल्डअप बनाया जा सके। मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स का सामना जॉन सीना के साथ स्ट्रीट फाइट मैच में हुआ। शो के दौरान स्मैकडाउन के ज्यादातर स्टार्स मौजूद थे और उन्हें मैच लड़े। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के मैच भी लाइव इवेंट के दौरान देखने को मिले।


WrestleMania 33 में जॉन सीना-निकी बैला के साथ होने वाले मैच को लेकर मरीस का बयान सामने आया

Orlando Sentinel के साथ हुए इंटरव्यू में स्मैकडाउन सुपरस्टार मरीस ने रैसलमेनिया 33 में अपने आने वाले मिक्स्ड टैग टीम मैच और उनकी मिज़ के साथ कैमिस्ट्री की बात की है। मिज और मरीस का सामना रैसलमेनिया में जॉन सीना और निकी बैला से मिक्स्ड टैग टीम मैच में होगा। इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई, जब निकी और नटालिया बैकस्टेज लड़ रहे थे और इसी दौरान मरीस भी इस फाइट में बीच में आ गई। जॉन सीना ने एलिमिनेशन चैंबर में द मिज़ को एलिमिनेट किया, वहीं स्मैकडाउन में हुए 10 मैन बैटल रॉयल में सीना को मिज़ ने एलिमिनेट कर दिया था।


WrestleMania 33 में तीन टाइटल में हो सकता है बदलाव

रैसलमेनिया 33 को आने में अभी सिर्फ कुछ वक्त बाकी है लेकिन उससे पहले अफवाहों का दौर शुरु हो गया है। इस ग्रैंड स्टेज से पहले कई बातें सामने आ रही है। cagesideseats.com के मुताबिक इस रैसलमेनिया में कम से कम 3 चैंपियनशिप बदली जाएगी हालांकि कौन से टाइटल में बदलाव होगा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।


WrestleMania के बाद बड़े रोल में नजर आएंगे कर्ट एंगल

हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने रैसलिंग हब न्यूजलैटर को अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। उनका कहना था कि हॉल ऑफ फेम ही वो यहां पर चाहते थे, और मैं सभी के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। कर्ट एंगल का कहना था कि," वो सभी चाहते थे कि मुझे हॉल ऑफ फेम मिले, इसके बाद वो मुझसे बात करना चाहते थे। हालांकि इसके बाद उनके कोई प्लान कंफर्म नहीं है,हां अंदाजा लगा सकते है"।


कोड़ी रोड्स द्वारा WWE छोड़ने की वजह सामने आई

फोक्स न्यूज को दिए अपने हाल ही में इंटरव्यू में WWE पूर्व सुपरस्टार कोड़ी रोड्स ने बताया कि क्यों उन्होंने कंपनी को छोड़ा। साथ ही विस्तार से रिंग ऑफ ऑर्नर , न्यू जापान प्रो रैसलिंग और अन्य रैसलिंग प्रमोशन के बारे बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्यों कंपनी को अलिवदा कहा तो उन्होंने कहा कि- " खुद को साबित करने के लिए मैंने ये फैसला लिया "


Wrestlemania 34 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का हो सकता हैं मुकाबला

WWE में ब्रॉक लैसनर के इतने लंबे समय तक एक मेन किरदार के तौर पर रहने का कारण ये है कि वो हमेशा रोमन रेंस से ऊपर रहे है। 2012 में वापसी के बाद से ही वो कंपनी में एक मेन रोल के तौर पर काम कर रहे है। लेकिन प्रो रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर के अनुसार WWE का प्लान रोमन रेंस के साथ हमेशा ही रहा है।


पेज की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल होने पर उनका परिवार लीगल एक्शन लेगा

पूर्व डीवाज़ पेज की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद उनकी मां ने ट्वीटर पर एलान किया है कि वो अब उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी जिन्होंने ये सब किया है। अपने ट्विट पर उन्होंने लिखा है कि हैकर का आईपी एड्रेस मिल गया है और वकील ने उन्हें लीगल नोटिस भेजने वाले है। हालांकि कुछ समय बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया है लेकिन उससे पहले बयान सामने आ गए था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications