द रॉक का बड़ा खुलासा, आखिर क्यों किया था सीएम पंक को कॉल ?
मंडे नाइट रॉ के खत्म होने के बाद द रॉक स्टेपल्स एरिना में फैंस के बीच आए। फैंस सीएम पंक नाम पर चैंट कर रहे थे। इसके बाद द रॉक ने एरिना से सीएम पंक को कॉल किया, लेकिन पंक ने नहीं उठाया। उसके बाद द रॉक ने वॉइसमेल किया। द रॉक ने सीएम पंक को काल करने की वजह बताई है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए बताई है।
I work off instinct, always listen to the people and try to give em something special. Huge positive feedback from @WWE Universe. Fun night https://t.co/4AZFOMFqPw
— Dwayne Johnson (@TheRock) February 22, 2017
Raw के बैकस्टेज पर नजर आए थे ऑस्टिन, अब कारण सामने आया
स्टॉन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन इस हफ्ते की रॉ में बैकस्टेज पर देखे गए जिसके बाद ये सवाल सामने आया कि आखिरी क्यों नहीं ऑस्टिन ने भी द रॉक की तरह रिंग में एंट्री की और बैकस्टेज क्यों आए थे। Inquisitr.com के मुताबिक ऑस्टिन रिंग में नहीं आए जिसके बाद काफी फैंस को निराशा हुई। हालांकि स्टीव ऑस्टिन सिर्फ अपने दोस्तों और सुपरस्टार्स से वहां मिलने पहुंचे थे।
फिन बैलर ने रिंग में की एंट्री, अब जल्द हो सकती हैं वापसी
WWE ऑफिशियल्स ने अभी तक एलान नहीं किया है कि फिन बैलर कब रिंग में वापसी कर रहे हैं लेकिन उससे पहले खुद फिन ने NXT के रिंग में अपनी दस्तक दे दी। हालांकि उन्होंने कोई मैच नहीं खेला लेकिन अपने इरादें साफ कर दिए है कि वो कितनी जल्दी रिंग में लौटने वाले हैं। फिन ने मैच के दौरान स्पेशल एंट्री मारी। फिन फिजिकल फिट दिखे और उन्होंने बॉबी रुडे पर जमकर अटैक किया।
SmackDown में बैटल रॉयल मैच के नतीजे से खुश नहीं हैं मिक फोली
इस हफ्ते स्मैकडाउन में हुआ बैटल रॉयल मैच काफी सवालों के घेरे में है। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकाल। नतीजे के लिए अगले हफ्ते ल्यूक हार्पर और एजे स्टाइल्स का मैच रखा गया है। इस बात को लेकर रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली भी काफी गुस्से में है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उनका कहना था कि, ड्रा करने का कोई मतलब नहीं होता है। अगर मैं और स्टैफनी रहते तो जरूर कोई रिजल्ट निकल जाता।
WWE लाइव इवेंट रिजल्ट्स डसलडोर्फ़, 22 फरवरी 2017
रॉ ने अपने लाइव इवेंट को इस बार डसलडोर्फ़ जर्मनी में किया। ये इवेंट रैसलमेनिया से पहले काफी खास रहा। फैंस ने इस शो को काफी पसंद किया क्योंकि इसमें बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। लाइव इवेंट में कुल 8 मैच हुए। केविन ओवंस और जैरिको की दोस्ती टूटने के बाद पहली बार क्रिस जैरिको ने रिंग में एंट्री की। जैरिको को देखकर फैंस जोश में दिखे। जबकि मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के खिलाफ हुआ।
WWE NXT रिजल्ट्स : 22 फरवरी 2017
हर बार की तरह NXT कुछ ना कुछ अपने एपिसोड में करता रहता है जिससे फैंस को दिलचस्प मैच और रोमांचक पल देखने को मिले ऐसा ही कुछ इस बार भी दिखा। हालांकि इस बार सिर्फ तीन मैच खेले गए लेकिन एक बड़े सुपरस्टार की वापसी हुई जिसने NXT के चैंपियन को चुनौती दे दी है। कैसियस ओह्नो ने चैंपियन बॉबी रुड को साफ कर दिया है कि आने वाले वक्त में वो क्या चाहते है।
Published 23 Feb 2017, 17:33 IST