WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 27 जनवरी 2017

Wrestlemania 33 में होगा जॉन सीना Vs समाओ जो का मुक़ाबला? Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टज़र के मुताबिक सामाओ जो ना सिर्फ जल्द ही मेन रोस्टर में डैब्यू करेंगे, बल्कि वो रैसलमेनिया 33 में बड़े मैच का हिस्सा होंगे। मेल्टज़र के मुताबिक जो और सीना के बीच मैच एक जबरदस्त मैच होगा। एक और मैच जोकि सबसे बड़े ग्रैंड स्टेज में हो सकता है, वो है WWE चैम्पियन एजे स्टाइल्स और स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन।

Ad

WWE में डैब्यू से पहले काफी नर्वस थे एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स को WWE में डैब्यू किए हुए एक साल पूरा हो चुका है। एक साल के सफर में स्टाइल्स ने काफी कुछ हासिल किया और साथ में वो अभी स्मैकडाउन रोस्टर में WWE वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। WWE वर्ल्ड चैम्पियन स्टाइल्स ने उस पल के बारे में कुछ रोचक बाते बताई, स्टाइल्स ने कहा, " जब मेरी एंट्री रॉयल रंबल मैच में हुई, तब मैं काफी नर्वस था और मुझे डर था कि मैं यहाँ कैसा करूंगा। क्राउड़ मुझे पसंद करेंगे कि नहीं, मैं यहाँ वो सफलता पा पाऊँगा, जो मैंने बाहर हासिल की।"


NXT के मौजूदा हालात से खुश नहीं है ट्रिपल एच

पिछले कुछ महीनों में NXT अपनी छाप छोड़ने में नाकाम सी रही है। WWE ड्राफ्ट के बाद से ही NXT कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। ट्रिपल एच ने हाल ही में एक मीडिया कॉल के दौरान इस बात को माना कि वो NXT के मौजूदा हालात से खुश नहीं हैं। ब्रैंड स्पलिट के बाद से WWE के दोनो ब्रैंड रॉ और स्मैकडाउन को काफी फायदा हुआ है, लेकिन इसकी वजह से WWE के डेवलपमेंटल सर्किट NXT को नुकसान उठाना पड़ा है। काफी सारे NXT स्टार्स के मेन रोस्टर में आ जाने की वजह से NXT की चमक फीकी पड़ गई है।


Wrestlemania में सैमी जेन के साथ मैच चाहते हैं केविन ओवंस

USA Today के साथ इंटरव्यू में WWE यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस ने सैमी जेन के साथ अपनी दुश्मनी के बारे में बात की। उन्होंने कहा जेन के साथ उनकी दुश्मनी काफी अलग थी और रैसलमेनिया में उन दोनों का मुक़ाबला होना चाहिए। जेन और ओवंस काफी समय से दोस्त हैं, दोनों ही कनाडा में साथ में बड़े हुए और इंडिपेंडेंट सीन में साथ में काम भी किया। रिंग ऑफ ऑनर में उन दोनों ने शानदार काम किया।


Royal Rumble मैच को जीतने के नए दावेदार बने रैंडी ऑर्टन

इस साल का रॉयल रम्बल अनिश्चितता से भरा हुआ है क्योंकि अब सट्टा बाजार में विजेता के रूप में रैंडी ऑर्टन का नाम सामने आने लगा है। इसका मतलब समरस्लैम के बाद सट्टा बाजार खुलने से लेकर अब तक सात पसंदीदा रैसलर्स बदले जा चुके हैं। ऑर्टन के जीतने की संभावना 2/1 है। मतलब $100 की बोली पर $300 मिलेंगे। सीधे सीधे $200 का मुनाफा। समरस्लैम के बाद सट्टा बाजार खुला और तब सैथ रॉलिन्स और ब्रॉक लैसनर पसंदीदा रैसलर्स थे। इसके कुछ हफ्तों बाद फिन बैलर की वापसी देखते हुए, बैलर इसे जीतने के पसंदीदा बन गए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications