WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 3 मार्च 2017

WWE लैजेंड ने रॉक द्वारा सीएम पंक को कॉल करने के बाद बैकस्टेज रिएक्शन के बारे में खुलासा किया हाल में हुए इंटरव्यू में वॉल्टमैन ने रॉ के उस एपिसोड के बारे में बात की और कहा, "रॉक का सीएम पंक को फोन करने पर काफी विवाद हुआ था। मैं यह बात नहीं कहूँगा कि उनका माइक काटने के लिए किसने कहा। क्या उन्हें नहीं पता कि उनके साथ कानूनी केस चल रहा है? ऐसा होता रहता है।"


WWE सुपरस्टार जैक स्वैगर ने इंडी सर्किट पर लड़ने का एलान किया

हमने आपको कल ही बताया था कि WWE सुपरस्टार जैक स्वैगर ने कंपनी से खुद को रिलीज करने की मांग की थी। जैक स्वैगर ने चैल सोनेन के पोडकास्ट Beyond The Fight में इस बात का एलान किया था। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को नॉन WWE इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया था। जैक स्वैगर अगले हफ्ते WAW ब्रिटिश रैसलिंग के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। WAW ब्रिटिश रैसलिंग प्रोमोशन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।


मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है: रैने यंग

WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन डीन एम्ब्रोज़ और उनकी प्रेमिका रैने यंग का हाल में वेगास सेवन ने इंटरव्यू लिया। इन दोनों कपल ने कई मुद्दों के ऊपर बात की। हालांकि इंटरव्यू के अंदर जो सबसे बड़ी बात निकलकर आई, वो थी कि WWE फैंस चीजों को बहुत आगे ले जाते है।


WWE में आने को लेकर ड्रू गैलोवे का बयान सामने आया

TNA इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ड्रू गैलोवे ने अपना कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं किया। गैलोवे ने 21 साल की उम्र में अपने WWE करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने TNA जॉइन कर ली थी। अब TNA के साथ गैलोवे का करार खत्म होने के बाद वो एक बार फिर से WWE में आ सकते हैं।


WWE Fastlane को लेकर सट्टाबाजार के भाव के बारे में पूरी जानकारी रविवार को होनेवाले इवेंट के लिए सट्टा बाजार का नजरिया: WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप

केविन ओवन्स(c) +650 गोल्डबर्ग -1350 WWE RAW विमेंस चैंपियनशिप बैली(c) +850 शार्लेट फ्लेयर -1750 WWE Raw टैग टीम चैंपिनशिप ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन(c) -300 बनाम एंजो अमोर और बिग कैस +220 WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप नेविल (c) -460 बनाम जैक स्वैगर +320 रोमन रेन्स -150 बनाम ब्रौन स्ट्रोमैन +110 (द अंडरटेकर के दखल देने की संभावना) सैमी जेन +1000 बनाम समोआ जो -2000 साशा बैंक्स -230 बनाम नाया जैक्स +170 रिच स्वॉन और अकीरा टोज़वा -215 बनाम द ब्रायन केंड्रिक एयर नॉम डार +165


रैसलिंग ऑब्जर्वर ने WrestleMania 32 को साल का सबसे घटिया रैसलिंग शो करार दिया

WWE का साल का सबसे बड़ा मेगा इवेंट रैसलमेनिया 32 में इस साल सबसे ज्यादा लोग देखने आए थे, लेकिन WOW ने उस शो को साल का सबसे घटिया शो करार दिया। शो को बुकिंग और लेंथ को देखते हुए सबसे खराब शो करार दिया


गोल्डबर्ग Fastlane में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने के लिए तैयार नहीं: केविन ओवंस

फास्टलेन में गोल्डबर्ग के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर केविन ओवंस ने कहा, "मैं गोल्डबर्ग की मैच की तैयारी को लेकर ईमानदारी के साथ जवाब दूंगा। जो लोग गोल्डबर्ग को जानते हैं, उन्हें पता कि वो 2-3 महीने पहले ही रिंग में वापिस आए हैं। लोग देख चुके हैं कि गोल्डबर्ग क्या-क्या कर सकते हैं। फैंस ने उनको स्पीयर और जैकहैमर देते हुए देखा है। मुझे लगता है कि गोल्डबर्ग फास्टलेन में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए तैयार नहीं हैं।


रैसलिंग ऑब्जर्वर ने एजे स्टाइल्स 2016 का बेस्ट रैसलर चुना

रैसलिंग न्यूज ऑब्जर्वर(WON) ने WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को 2016 का बेस्ट रैसलर चुना। स्टाइल्स का WWE में डैब्यू ईयर काफी शानदार रहा, जिसमें वो पहली बार WWE चैम्पियन बने।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications