इस हफ्ते की रॉ का एपिसोड एक्शन, ड्रामा और रोमांचक के साथ ऑन एयर हुआ। रोमन रेंस और पॉल हेमन की जुबानी जंग देखने को मिली। तो सुपरस्टार जॉन सीना ने भी अपने प्लान को लेकर रेड ब्रांड में चर्चा की। WWE के दानव ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस का बिल्ड अप भी फैंस को देखने को मिला। इसके अलवा फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर मिजटूराज के खिलाफ मैच लड़ा। जबकि कर्ट एंगल, रोंडा राउजी, ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन का ओपनिंग सैगमेंट सबसे मजेदार रहा। वहीं कैमरा बंद होने के बाद रोमन रेंस और केन का मैच हुआ। रैसलमेनिया के लिए रॉ ने दो बड़े मैच का एलान कर दिए हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज अपने टाइटल को सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दूसरी ओर कर्ट एंगल ने सैगमेंट में एलान करते हुए कहा है कि सर्वाइवर सीरीज में हुए ट्रिपल एच द्वारा हमले का बदला लेंगे और रैसलमेनिया में रोंडा राउजी के खिलाफ टीम बनाकर ट्रिपल एच और स्टेफनी के खिलाफ मिक्स्ड टैग मैच लड़ने वाले है। रॉ का सबसे जबरदस्त पल तब देखने को मिला जब ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने प्रोमो किया और बताया कि उनके क्लाइंट अगले हफ्ते की रॉ में दस्तक देंगे। लेकिन तभी रोमन रेंस ने दखल दी और कहा कि सिर्फ लैसनर अपनी मौजूदगी पेश ना करवाने आए। रेंस ने बताया कि लैसनर डरपोक है और फैंस की इज्जत नहीं करते है। इस प्रोमो के बाद हेमन वहां से चले गए और रेंड ब्रांड का कैमरा बंद हो गया। कैमरा बंद होने के बाद फैंस को रोमन रेंस का मैच केन के खिलाफ देखने को मिला। रोमन रेंस ने केन को शानदार अंदाज में हरा दिया। रेंस ने कुछ महीनों पहले केन द्वारा उनपर हुए अटैक का बदला ले लिया है। इस डार्क मैच को काफी पंसद किया गया, इससे पहले लाइव इवेंट में केन को ब्रॉक लैसनर ने 30 सेकेंड्स में हराया था, जबकि रेंस ने भी केन को मुंह तोड़ जवाब दिया है। देखना होगा कि अगले हफ्ते की रॉ में क्या देखने को मिलता है।