Braun Strowman के खिलाफ एक मैच लड़कर WWE दिग्गज ने की एक मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

2021 में रिलीज कर दिए गए थे ब्रॉन स्ट्रोमैन
2021 में रिलीज कर दिए गए थे ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE ने सालाना कमाई की लिस्ट जारी की है और बताया है कि 2021 में WWE के लोगों ने कितनी कमाई की है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी में शेयरधारक नहीं होने के बावजूद शेन मैकमैहन (Shane McMahon) ने 2021 में कितनी कमाई की थी। 52 साल के शेन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के खिलाफ केवल एक मैच से ही एक मिलियन डॉलर की कमाई की थी।

2021 में स्ट्रोमैन के खिलाफ प्रोग्राम शुरू करने के बाद से शेन मैकमैहन RAW में लगातार दिखाई दे रहे थे। दोनों के बीच WrestleMania 37 में स्टील केज मुकाबला हुआ था। डेव मेल्टजर ने खुलासा किया है कि 2021 में मैकमैहन फैमिली, निक खान और ट्रिपल एच समेत अन्य लोगों ने कितनी कमाई की थी। विंस मैकमैहन ने पिछले साल 5,051,547 डॉलर और 13.8 मिलियन डॉलर स्टॉक की कमाई की थी। शेन ने अपने कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से 1,313,823 डॉलर की कमाई की थी।

मेल्टजर ने बताया, शेन मैकमैहन जो ना तो कर्मचारी हैं और ना ही कंपनी में शेयरधारक हैं ने 1,313,823 डॉल की कमाई की थी। उन्होंने यह कमाई एक परफॉर्मर के रूप में की है। पिछले साल उन्होंने एक मैच लड़ा था जो Wrestlemania में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ आया था। उनकी पूरी कमाई उस मैच और अन्य मर्चेंडाइज की सेल से आई है।

youtube-cover

WWE एक्सीक्यूटिव के रूप में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने कितनी कमाई की?

रिपोर्ट में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन की कमाई का भी खुलासा हुआ है। ऐसा बताया गया है कि ट्रिपल एच ने 2,841,544 डॉल की कमाई की थी तो वहीं स्टेफनी ने 2,592,205 डॉलर कमाए। भले ही हंटर ने 2021 में कोई मुकाबला नहीं लड़ा, लेकिन उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के कारण एक मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया था।

ग्लोबल टैलेंट स्ट्रेट्जी और डेवलेपमेंट ट्रिपल एच ने 2,841,544 डॉलर की कमाई की जिसमें से 730,000 डॉलर सैलरी के रूप में आए थे और 583,523 डॉल स्टॉक अवार्ड से मिले। ट्रिपल एच को 511,000 डॉलर बोनस ऑन प्रॉफिट गोल और 1,017,021 डॉलर अन्य रेवेन्यू के रूप में मिले थे।

यह भी खुलासा हुआ है कि 2021 में सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्सीक्यूटिव CFO फ्रैंक रिडिक रहे जिन्होंने 6,636,557 डॉलर की कमाई की है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!