WWE के इतिहास में कई अलग अलग टाइटल को कई अलग अलग लोगों ने जीता है। WWF और उसके बाद WWE बनने के दौरान इस प्रमोशन में कई नई चैंपियनशिप आयीं, कई बंद हुईं और कुछ का स्वरुप थोड़ा बदल दिया गया। कई सालों पहले WWE, ऐसे ही एक टाइटल को लेकर आया था जो अब तक काफी प्रतिष्ठित बना हुआ है। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिकी स्टीमबोट, स्टीव ऑस्टिन और लेक्स लूजर जैसे महान और बड़े रैसलरों के पास रह चुकी है। हालांकि WWE ने इसे WCW को खरीद लेने के बाद अपनाया था इसलिए इसके साथ ठीक वैसी ही भावना नहीं जुड़ी रह पायी। इसके विजेता के रूप में इतने बड़े बड़े नामों के जुड़े होने के बावजूद अभी भी कुछ ऐसे बड़े और महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स हैं जो कि अभी तक इस प्रतिष्ठित टाइटल बेल्ट को नहीं पहन सके हैं। फैंस सिर्फ अनुमान लगा सकते हैं कि इन सुपरस्टार्स के इतने लंबे कैरियर के बावजूद ऐसा आखिर हुआ क्यों ? क्या वो अब भी इसे पा सकते हैं ? यह तो केवल समय बताएगा। यहां हम ऐसे 5 टॉप WWE सुपरस्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप कभी नहीं जीती।
शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स रिंग के अंदर बेहद शानदार हैं। मार्टी जेनेटी से अलग होने के बाद उनका कैरियर रॉकेट की रफ़्तार से आगे बढ़ा और उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल, WWE, यूरोपियन और टैग टीम चैंपियनशिप्स पर अपना अधिकार जताया। इसीलिए उन्हें WWE का पहला ग्रैंड स्लैम विनर कहा जाता है। माइकल्स ने यह सब पाया है और इसके साथ ही मिस्टर रैसलमेनिया का टाइटल नाम भी, जबकि उन्होंने रैसलमेनिया का हर एक मैच नहीं जीता है। माइकल को चोट के कारण 1998 में रिंग से बाहर जाने को मजबूर होना पड़ा और जब वह 5 साल बाद वापस लौटे तो हालात काफी अलग थे। WCW की कुछ चैंपियनशिप्स बदल चुकी थीं और कुछ वही थीं और जो चैंपियनशिप नहीं बदलीं थीं उनमे से एक यूनाइटेड स्टेट्स बेल्ट थी। हालांकि जब वो लौटे तो जल्द ही दोबारा शीर्ष पर पहुंच गए और उन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला लड़ा। यहां तक कि वो एक भी दूसरे किसी और टाइटल के लिए बुक नहीं किये गए और इसीलिए यूएस चैंपियनशिप के लिए भी रिंग में कभी नहीं उतरे। यह एचबीके के कैरियर की बहुत ही हैरान करने वाली बात है।
माचो मैन रैंडी सैवेज
रंगीन कपड़ों और लोगों से घिरे रहने वाले रैंडी सैवेज ने बहुत सारे महत्वपूर्ण मैच लड़े हैं। रैंडी सैवेज कई बार WWE और WCW चैंपियन बन चुके हैं और फैंस होगन और द अल्टीमेट वॉरियर जैसे रैसलरों के खिलाफ उनके मैचों के लिए उन्हें याद करते हैं। उन्होंने WWE और WCW के लगभग हर टाइटल पर अपना अधिकार जमाया। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उनका रिकी स्टीमबोट के खिलाफ लड़ा गया मुकाबला आज भी WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक माना जाता है। जब सैवेज WCW में गए तो उन्होंने समय के साथ खुद को और भी बेहतर किया। WCW के रोस्टर पर चाहे बात चेहरा बनने की हो या हील, उन्होंने हमेशा खुद को हर परिस्थिति के योग्य बना दिया। हालांकि एकमात्र चैंपियनशिप जो उनके हिस्से में कभी नहीं आ पायी वो यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल था। WCW में अपने समय के दौरान सैवेज लगभग शुरुआत में ही मेन इवेंट का हिस्सा बनाए जाने लगे और इसीलिए वो सीधे WCW चैंपियनशिप के मुकाबलों में भाग लेते रहे। इसके बाद वो रोस्टर पर नीचे की ओर कभी नहीं आये और इसीलिए उन्होंने प्राइमरी चैंपियनशिप के अलावा किसी भी दूसरी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कभी नहीं लड़ा।
रैंडी ऑर्टन
WWE के साथ अपने 13 साल के कैरियर के दौरान, "वाईपर" रैंडी ऑर्टन ने वह सब कुछ पाया है जो इस कंपनी से किसी को मिल सकता है। ऑर्टन ने तीसरी जेनरेशन के रैसलरों में सबसे ज्यादा सफलता हासिल की है। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, टैग टीम चैंपियन, मनी इन द बैंक के विजेता, रॉयल रंबल के विजेता, कई बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनने वाले और 10 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इतने सारे टाइटल्स पर कब्ज़ा करने के बावजूद यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप इनके भी पास कभी नहीं आयी। इस समय यह टाइटल सिर्फ रॉ पर ही मौजूद है और ऑर्टन स्मैक डाउन लाइव ब्रैंड में हैं लेकिन जब यह टाइटल दोनों ही ब्रैंड में हुआ करता था तब भी ऑर्टन इस चैंपियनशिप को एक बार भी अपने पास नहीं रख पाए।
हल्क होगन
1980 से 1990 के दशक में WWE के एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर हल्क होगन ने रिंग में एकछत्र राज किया था और रैंडी सैवेज, आंद्रे द जायंट, किंग कॉन्ग बंडी और रूडी पाइपर जैसे रैसलरों से हुए उनके मुकाबले इस एरा को परिभाषित करते हैं। WCW में अपने समय से दौरान उन्होंने कई मौकों पर एक चेहरे और एक हील दोनों के रूप में वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था। हालांकि जब तक वे वहां थे, वे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट को कभी नहीं उठा पाए थे। जब WWE ने WCW को खरीद लिया तब उन्होंने अपने रैसलरों को और अधिक मौके देने के लिए यूएस टाइटल बेल्ट को भी अपना लिया था। जब होगन WWE में लौटे तब उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप और यहां तक कि वर्ल्ड चैंपियनशिप को भी दोबारा जीता। हालांकि वो कभी यूएस चैंपियनशिप पर कब्ज़ा नहीं कर पाए - यहां तक कि वे इस बेल्ट के मुकाबले के लिए कभी बुक भी नहीं किए गए। यह बहुत अजीब लगता है कि एक रियल अमेरिकन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए कभी मुकाबला ही नहीं लड़ा।
द अंडरटेकर
जब उनका कैरियर खत्म होगा तो वे निश्चित तौर पर WWE बनेंगे। टेकर WWE और WWF के इतिहास के कई यादगार लम्हों का हिस्सा रहे हैं जिसे नजर अंदाज करना मुश्किल है। 1990 की सरवाइवर सीरीज से डेब्यू करने वाले और रैसलमेनिया में न हारने की एक लंबी स्ट्रीक रखने वाले टेकर ने सफलता के उस मुकाम को देखा है जहां तक बहुत कम ही रैसलर पहुंच पाए हैं। अब 51 साल की उम्र में उनका चमकदार कैरियर अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। टेकर ने हार्डकोर चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीती। रॉयल रंबल जीता और रैसलमेनिया 26 में शान माइकल के खिलाफ उस मैच का भी हिस्सा रहे जिसको डेव मेल्टज़र 5 स्टार मैच का दर्जा देते हैं। इन सब के बावजूद दो चैंपियनशिप्स ऐसी हैं जो उनके पास कभी नहीं आयीं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप दोनों पर ही टेकर एक भी बार कब्ज़ा नहीं जमा पाए। प्रो रैसलिंग इतिहास के बहुत से महान रैसलरों के पास यूएस चैंपियनशिप का खिताब रहा है लेकिन टेकर उनमे से एक नहीं हैं। लेखक - मार्क मेडिसन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव