रैंडी ऑर्टन
WWE के साथ अपने 13 साल के कैरियर के दौरान, "वाईपर" रैंडी ऑर्टन ने वह सब कुछ पाया है जो इस कंपनी से किसी को मिल सकता है। ऑर्टन ने तीसरी जेनरेशन के रैसलरों में सबसे ज्यादा सफलता हासिल की है। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, टैग टीम चैंपियन, मनी इन द बैंक के विजेता, रॉयल रंबल के विजेता, कई बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनने वाले और 10 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इतने सारे टाइटल्स पर कब्ज़ा करने के बावजूद यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप इनके भी पास कभी नहीं आयी। इस समय यह टाइटल सिर्फ रॉ पर ही मौजूद है और ऑर्टन स्मैक डाउन लाइव ब्रैंड में हैं लेकिन जब यह टाइटल दोनों ही ब्रैंड में हुआ करता था तब भी ऑर्टन इस चैंपियनशिप को एक बार भी अपने पास नहीं रख पाए।
Edited by Staff Editor