हल्क होगन
1980 से 1990 के दशक में WWE के एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर हल्क होगन ने रिंग में एकछत्र राज किया था और रैंडी सैवेज, आंद्रे द जायंट, किंग कॉन्ग बंडी और रूडी पाइपर जैसे रैसलरों से हुए उनके मुकाबले इस एरा को परिभाषित करते हैं। WCW में अपने समय से दौरान उन्होंने कई मौकों पर एक चेहरे और एक हील दोनों के रूप में वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था। हालांकि जब तक वे वहां थे, वे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट को कभी नहीं उठा पाए थे। जब WWE ने WCW को खरीद लिया तब उन्होंने अपने रैसलरों को और अधिक मौके देने के लिए यूएस टाइटल बेल्ट को भी अपना लिया था। जब होगन WWE में लौटे तब उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप और यहां तक कि वर्ल्ड चैंपियनशिप को भी दोबारा जीता। हालांकि वो कभी यूएस चैंपियनशिप पर कब्ज़ा नहीं कर पाए - यहां तक कि वे इस बेल्ट के मुकाबले के लिए कभी बुक भी नहीं किए गए। यह बहुत अजीब लगता है कि एक रियल अमेरिकन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए कभी मुकाबला ही नहीं लड़ा।